9 year ago
अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, `असहिष्णुता` वाले विवाद के चलते एक मेगा रोड सेफ्टी कैम्पेन भी आमिर के हाथ से चला गया। यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी के कहने पर इस रोड सेफ्टी कैम्पेन के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर आमिर को दिसंबर 2014 में साइन किया गया था। गडकरी ने टीवी टॉक शो `सत्यमेव जयते` पर `रोड एक्सीडेंट या मर्डर्स` नाम से अक्टूबर में एक एपिसोड देखने के बाद खुद आमिर से बात की थी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए