9 year ago
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया आगामी दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपना नया कांपैक्ट एसयूवी `विटारा ब्रेजा` पेश करेगी। विटारा ब्रेजा फोर्ड की ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा की टीयूवी300 जैसे वाहनों से मुकाबला करेगी। साथ ही यह रेनो डस्टर और हुंडई क्रेटा को भी टक्कर देगी जिनकी कीमत दिल्ली शोरूम में 6.79 लाख रुपए से 13.77 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने कहा कि विटारा ब्रेजा को फरवरी में ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए