9 year ago
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्वीट ने विवाद छेड़ दिया है। स्वामी ने ट्वीट किया, `मुसलमानों को हम हिंदू कृष्ण पैकेज देंगे। आप हमें बस तीन मंदिर दे दीजिए और 39997 मस्जिद आपके।` भाजपा नेता ने दावा किया था हमारे देश में 40 हजार से अधिक मंदिर ध्वस्त किये गए हैं, हमने कभी यह नहीं कहा कि इनका पुननिर्माण किया जाना चाहिए लेकिन हम इनमें से तीन राम जन्मभूमि मंदिर, मथुरा में कृष्ण मंदिर और काशी विश्वनाथ पर समझौता नहीं कर सकते।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए