9 year ago
हर बार बहुत सादगी से अपना बर्थडे मनाने वाले ऋतिक रोशन ने इस बार अपने 42वें जन्मदिन पर मीका सिंह ,विवेक ओबेराय ,शिप शेट्टी आदि सितारों के संग पिछली रात धूमधाम से पार्टी की जिसकी तस्वीरें इन सितारों ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। खबरों के अनुसार इस बार जन्मदिन पर उनके जुहू वाले घर पर हवन का आयोजन होना था । ऋतिक ने `कहो न प्यार है` फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर खूब नाम कमाया।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए