9 year ago
जहाँ एक तरफ देश असंतुलित लिंगानुपात जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर आंकड़ों के अनुसार गोद लेने के मामले में लडकियां लोगों की पहली पसंद होती हैं। तीन सालों में 7,439 लड़कियों के मुकाबले सिर्फ 5,167 लडके ही गोद लिए गए हैं। केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकारी ने लोगों में बच्चियों के प्रति बढ़ाते रुझान को उत्साहवर्धक बताया है। साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार गोद सुलभ करने वाली एजेंसियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल रही है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए