9 year ago
भोपाल के एक प्रतिष्ठित इंजिनियरिंग कालेज में पढने वाले बीटेक प्रथम वर्ष के स्टूडेंटस ने अपने सीनियर्स पर जबरन पाॅर्न विडियो दिखाने का आरोप लगाया है। छात्रों ने कहा कि सीनियर्स ने रैगिंग करते हुए उन्हे पाॅर्न विडियो देखने को मजबूर किया और उन्हे वैसी ही हरकतों करने को भी कहा। शिकायत करने वीलों में सिर्फ मेल स्टूडेंटस ही शामिल हैं। मौलाना आजाद इंस्टि्यूट आॅफ टेक्नाॅलजी के स्टूडेंटस ने शनिवार को नेशनल एंटी रेगिंग हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए