9 year ago
नये सविधान पर नेपाल में सियासी घमासान का माहौल बना हुआ है। इसी बीच नेपाल के आख़री नरेश ज्ञानेंद्र शाह ने कहा कि वह महल छोड़ रहे हैं, देश प्रति जिम्मेदारियां नहीं। 8 साल पहले जनविद्रोह के चलते उनका शासन समाप्त हो गया था और मजबूरन उन्हें अपने अधिकार छोड़ने पड़े थे, लेकिन रविवार को आये उनके बयान ने नेपाल में उनकी राजनितिक भूमिका निभाने के संकेत हैं। पूर्व नरेश ने यह बयान उनके पूर्वज पृथ्वी नारायण शाह की 293वीं जयंती पर दिया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए