9 year ago
एमपी में चार युवाओं ने मिलकर देश को पहली फ्री वाई फाई जोन ग्राम पंचायत की सौगात दी है। इस काम के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर के जरिए चारों युवकों की तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने का हिस्सा बनते हुए युवा इंजीनियर शकील अंजुम, तुषार भरथरे, भानू यादव और अभिषेक भरथरे ने राजगढ़ जिले के शिवपुरा गांव की ग्राम पंचायत बवाडीखेड़ा जागीर को फ्री वाई फाई जोन में तब्दील कर दिया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए