9 year ago
भारतीय मौसम विभाग के प्रमुख लक्ष्मण सिंह राठौर के अनुसार अल नीनो के लगातार जारी प्रभाव के कारण सर्दी के मौसम में भी जनवरी में सामान्य तापमान अपेक्षाकृत ज़्यादा रहेगा। राठौर ने बताया कि वर्ष 2015 अब तक के गर्म वर्षों में से हैं। मौसम विभाग के प्रमुख ने सर्दी के मौसम के गर्म रहने को क्षेत्रीय कारणों के साथ-साथ वैश्विक कारणों का भी नतीजा बताया। उन्होंने कहा, मध्य भारत में एक प्रतिचक्रवात और अल नीनो को जाड़ो में गर्मी का कारण बताया।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए