दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के एक यात्री ने रेलवे ट्रैक के किनारे भारी मात्रा में कचरा फैला हुआ देखकर उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया।
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही ट्रेन दिल्ली से रवाना होती है, ट्रैक के किनारे झुग्गियों के पास प्लास्टिक और अन्य कचरे का अंबार लगा हुआ है। यात्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हमें कचरा प्रबंधन को लेकर तुरंत कदम उठाने की जरूरत है। 10 सेकंड के इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने पसंद किया।
वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे सेवा ने इस पर संज्ञान लिया और दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक (DRM) को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। डीआरएम कार्यालय ने जवाब देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलवे और नगर निगम (MCD) के बीच हुए समझौते के अनुसार, रेलवे ट्रैक के पास की सफाई का जिम्मा एमसीडी का है। यह इलाका झुग्गी निवासियों के कारण बार-बार गंदा होता है, जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है। इस मामले को एमसीडी के संबंधित अधिकारी तक पहुंचा दिया गया है।
वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने इसे झुग्गियों की समस्या बताया और कहा कि जब तक वहां लोग रहेंगे, गंदगी खत्म नहीं होगी। कुछ ने मुंबई के साफ-सुथरे रेलवे ट्रैक का उदाहरण दिया। वहीं, कुछ लोगों ने इसे असली भारत बताया जिसे बदलने की जरूरत है।
हाल के वर्षों में भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया के जरिए मिलने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की है। वंदे भारत एक्सप्रेस के इस मामले में भी रेलवे की तत्परता दिखाई दी। किसी भी वीडियो या फोटो के वायरल होने पर संबंधित विभाग को तुरंत सूचना दी जाती है और कार्रवाई की जाती है।
Took the Vande Bharat from Delhi to Chandigarh and this was the view right after leaving the station. We urgently need garbage management on a war footing. Sad. 😖 pic.twitter.com/BUQPUxsJ0v
— Trendulkar (@Trendulkar) August 6, 2025
रोटी फुलाने का अनोखा जुगाड़: देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग!
अभी फ़ोन लगा दूंगी, सब हिल जाओगे! ट्रेन में महिला और TTE के बीच ज़ोरदार बहस
मंदिर में भगवान नहीं, दिल में होते हैं : खेसारी लाल यादव का रवि किशन पर पलटवार
छठ पर्व पर यमुना जल को लेकर AAP और BJP में आरोप-प्रत्यारोप
पृथ्वी शॉ की तूफानी बल्लेबाजी, रणजी में जड़ा दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक!
बिल्ली को लगा जोरदार करंट, फिर भी बाल भी बांका न हुआ!
मेंथा तूफान का खतरा! दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट
गुरुवायुर में गांधीजी की विचित्र प्रतिमा पर विवाद, सोशल मीडिया पर भी मची खलबली
फैशन नगरी पेरिस में गूंजे छठी मईया के गीत, बिखरे पूर्वांचल के रंग
दिनदहाड़े गुंडागर्दी: राहगीरों से मारपीट, लूटपाट, वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार!