मरना कबूल है, RJD में दोबारा नहीं जाऊंगा : तेजप्रताप यादव का दो टूक जवाब
News Image

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित किए गए बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पार्टी में वापसी की संभावनाओं को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे RJD में वापस जाने से अच्छा मरना पसंद करेंगे.

लालू यादव द्वारा RJD से 6 साल के लिए निकाले जाने के बाद तेजप्रताप ने अपनी अलग पार्टी, जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई है. मीडिया से बातचीत में JJD के अध्यक्ष ने कहा, हम मरना कबूल करेंगे, लेकिन उस पार्टी में दोबारा नहीं जाएंगे. हमारी अपनी पार्टी (JJD) है, हम उसी को आगे बढ़ाएंगे.

जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें कोई बड़ा पद दिया जाए तो क्या होगा, तो तेजप्रताप ने जवाब दिया, हम पद और कुर्सी के लोभी या लालची नहीं हैं. हमारे अंदर कोई लालच नहीं है.

उन्होंने इशारों-इशारों में बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और अपने भाई तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. तेजप्रताप ने कहा, जिसको अपना लालचीपन दिखाना हो, वो मुख्यमंत्री बने, मंत्री बने. हम लोभी और लालची नहीं हैं. हम अपने स्वाभिमान और सिद्धांत के पक्के लोग हैं.

तेजप्रताप यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जहां से उन्होंने 2015 में अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी दिवंगत दादी मरीचिया देवी की तस्वीर के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कहा, उन्हीं के आशीर्वाद से मेरे पिता राजनीति में आगे बढ़े.

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया, तो उन्होंने कहा, हमने कुछ समय से बात नहीं की है, लेकिन मुझे पता है कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ है.

तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजप्रताप ने कहा, तरह-तरह की घोषणाएं करना नेताओं की आदत है, लेकिन सत्ता उसे ही मिलती है, जिस पर जनता का आशीर्वाद होता है. सब कुछ वोटर्स के मूड पर निर्भर करता है. आगे क्या होता है, ये तो समय ही बताएगा.

उन्होंने आगे कहा, अगर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है, तो मुझे क्या करना चाहिए? महुआ में मुझे कोई चुनौती नहीं है. मैं किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता. हमारा एजेंडा सिर्फ बिहार के लिए काम करना है.

गौरतलब है कि बिहार चुनाव 2025 के लिए वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी, और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भारत की विकास गाथा पर दुनिया को भरोसा: पीयूष गोयल

Story 1

नहाय-खाय से सूर्य उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत, नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Story 1

बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटना अपराध है तो बार-बार करूंगा: पप्पू यादव का आयकर विभाग को जवाब

Story 1

ECI की एडवाइजरी: AI कंटेंट पर अब साफ लेबलिंग जरूरी

Story 1

मरना कबूल है, RJD में दोबारा नहीं जाऊंगा : तेजप्रताप यादव का दो टूक जवाब

Story 1

पेरिस संग्रहालय से अरबों के गहने चोरी: सुरक्षा में गंभीर चूक उजागर

Story 1

सड़क पर गुंडागर्दी: घर टूटने पर युवक ने बुजुर्ग को गाड़ी से खींचकर तोड़ी टांगे!

Story 1

नायक नहीं, खलनायक हैं वो : तेजस्वी यादव पर बीजेपी का फिल्मी तंज

Story 1

राजस्थान: बैलों को शराब पिलाकर रेस, स्पेन की बुल रेस भी फीकी!

Story 1

अखबार बांटने वाले का अचूक निशाना! सोशल मीडिया पर ओलंपिक टैलेंट की चर्चा