बेगूसराय में गरजे पीएम मोदी: NDA सूझबूझ का नेतृत्व, महागठबंधन लाठियां भांज रहा!
News Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेगूसराय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस द्वारा बिहार को धकेले गए अंधकार से निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि NDA ने जंगलराज को सुशासन में बदला है और अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय आ गया है.

उन्होंने बिहार की समृद्धि के लिए लोगों का आशीर्वाद मांगा और कहा कि एक तरफ NDA है, जिसमें सूझबूझ से भरा नेतृत्व है, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन है, जो लाठियां भांज रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन के दल कैमरे पर कुछ भी बोलें, लेकिन पीठ पीछे एक-दूसरे की खाल खींच रहे हैं. उन्होंने महागठबंधन को अटक दल , लटक दल , भटक दल , झटक दल और पटक दल बताया.

मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA का सुशासन शुरू हुआ था, लेकिन उस दौर में दस साल तक केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार रही. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद ने नीतीश कुमार के सामने भांति-भांति के रोड़े अटकाये और बिहार का नुकसान करने में कोई कमी नहीं रखी.

उन्होंने कहा कि राजद बिहार के लोगों से बदला लेती रही, क्योंकि उन्होंने नीतीश कुमार को वोट दिया और उनकी सरकार बनाई. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद वाले कांग्रेस को आये दिन धमकी देते थे कि अगर बिहार में नीतीश कुमार और भाजपा की एक भी बात मानी गई या कोई प्रोजेक्ट दिया गया, तो वे कांग्रेस से समर्थन तोड़ देंगे और सरकार गिर जाएगी.

मोदी ने कहा कि राजद ने बिहार में कांग्रेस, VIP और वामदल को लटकाया, अटकाया और भटकाया. उन्होंने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि आज भी ये लोग बिहार में अपराध का दौर लाना चाहते हैं और इन्हीं के कारण बिहार विकास से दूर रहा.

मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के गांवों में इंटरनेट पहुंचाया है और इंटरनेट डेटा को इतना सस्ता कर दिया है कि आज दुनिया के बड़े-बड़े देशों में भी एक जीबी डेटा 100-150 रुपये में आता है, लेकिन भारत में उन्होंने सुनिश्चित किया है कि एक जीबी डेटा एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि सस्ते डेटा से सबसे ज्यादा फायदा बिहार के युवाओं को हुआ है, जो रिल्स बना रहे हैं और अपनी क्रियेटिविटी दिखा रहे हैं, जिसमें भाजपा और एनडीए की नीतियों का बड़ा योगदान है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के बहुत सारे युवा इंटरनेट से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

छठ महापर्व पर IRCTC की वेबसाइट फिर ठप, टिकट बुकिंग में भारी परेशानी

Story 1

बेटियों को जगाने के लिए माँ ने बुलाया बैंड, फिर हुआ कुछ ऐसा!

Story 1

होली में पिता खोया, दिवाली से पहले बेटे की अर्थी उठी

Story 1

अक्षर पटेल का जादू! ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श हुए क्लीन बोल्ड

Story 1

सऊदी अरब में फंसा प्रयागराज का शख्स, बोला - मैं मर जाऊंगा...

Story 1

शार्दुल का सरफराज पर बड़ा बयान: इंडिया ए की जरूरत नहीं, सीधे खेल सकते हैं टेस्ट!

Story 1

ECI की एडवाइजरी: AI कंटेंट पर अब साफ लेबलिंग जरूरी

Story 1

मुशर्रफ ने अमेरिका को सौंप दी थी परमाणु हथियारों की चाबी... पूर्व CIA अधिकारी का सनसनीखेज खुलासा

Story 1

दादी ने शेर को डांट कर भगाया, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश!

Story 1

IND vs AUS: तीसरे वनडे में टीम इंडिया करेगी दो बड़े बदलाव, ऑस्ट्रेलिया आजमाएगा बेंच स्ट्रेंथ!