सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श को शानदार तरीके से आउट कर दिया।
मार्श अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 41 रन पर पहुंच चुके थे। लेकिन 16वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने उन्हें चकमा दे दिया। अक्षर ने गेंद को ऑफ स्टंप पर रखा। मार्श ने कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद को पूरी तरह से चूक गए और गेंद सीधे स्टंप में जा घुसी। गिल्लियां बिखर गईं और मार्श को पवेलियन लौटना पड़ा।
मार्श ने 50 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। उनका विकेट भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि वह अच्छी फॉर्म में थे और भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। वनडे में उन्होंने 15 मैचों में 571 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में 3 विकेट खोकर 124 रन बना लिए थे। मिचेल मार्श 41, ट्रेविस हेड 29 और मैथ्यू शॉर्ट 30 रन बनाकर आउट हुए। मैट रेनशॉ 17 और एलेक्स कैरी 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड
Huge wicket from Axar Patel! Mitch Marsh looked settled but he now departs.
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2025
Follow #AUSvIND: https://t.co/YH5IbBTdsc pic.twitter.com/BJjoVZpfGK
नशे में धुत्त बाइक सवार बना कुरनूल बस अग्निकांड का कारण, 20 की मौत
दस-दस रुपये जोड़कर पिता ने बेटी को दिलाई स्कूटी, दिवाली पर खुशियों से भरी आंखें
क्रॉस वोटिंग से हुआ उलटफेर, जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा सीट पर खिला कमल
टिकट असंभव, सफर अमानवीय: राहुल गांधी का रेलवे से सवाल - कहां हैं 12 हजार स्पेशल ट्रेनें?
आनंद महिंद्रा का भावुक सन्देश, देशवासियों की आँखें नम
क्रिकेटर आमिर जमाल के घर मातम, बेटी के निधन से टूटा परिवार!
दादा के सिर को ढोल समझ बजा रहा पोता, वायरल वीडियो देख भावुक हुए लोग
भारत की विकास गाथा पर दुनिया को भरोसा: पीयूष गोयल
चीन का अचरज भरा आविष्कार: अब इंसान उड़ेगा 150 किमी/घंटा की रफ़्तार से!
होली में पिता खोया, दिवाली से पहले बेटे की अर्थी उठी