भारतीय स्टार बल्लेबाज सरफराज खान लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए खेलते देखा गया था, जिसके बाद से वह टीम से बाहर हैं.
हालांकि, सरफराज लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन फैंस तब हैरान हो गए जब साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ आगामी दो चारदिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए में उनका चयन नहीं हुआ. इस फैसले पर काफी बवाल मचा और कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.
अब भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने सरफराज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
शार्दुल ठाकुर का मानना है कि सरफराज खान जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अपनी क्षमता साबित करने या टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इंडिया ए टीम के लिए खेलने की कोई आवश्यकता नहीं है। उनका मानना है कि सरफराज सीधे घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं.
मीडिया से बातचीत में शार्दुल ने कहा, आजकल इंडिया ए टीम के लिए वे ऐसे लड़कों पर ध्यान देते हैं जिन्हें वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करना चाहते हैं. सरफराज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए इंडिया-ए के लिए खेलने की जरूरत नहीं है. अगर वह फिर से रन बनाने लगे, तो वह सीधे टेस्ट सीरीज भी खेल सकते हैं.
रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने वाले सरफराज खान जम्मू कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में बड़ी पारी खेलने से चूक गए.
सरफराज के हालिया प्रदर्शन पर शार्दुल ने कहा कि, वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले उन्होंने चोटिल होने से पहले बुची बाबू ट्रॉफी में दो-तीन शतक लगाए थे. और पिछले मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ वापसी करते हुए, उन्होंने 42 रनों की शानदार पारी खेली थी. रन आउट होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनके लिए भारत ए के लिए खेलना महत्वपूर्ण है.
सरफराज को इस साल की शुरुआत में इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दौरा करने का मौका मिला, लेकिन उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई. उन्होंने कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी. यह सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी थी, लेकिन उन्हें सीनियर टीम में शामिल नहीं किया गया.
सरफराज ने साल 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला था.
*SARFARAZ DOESN’T NEED INDIA A GAMES! – SHARDUL THAKUR 🔥
— Yogesh Goswami (@yogeshgoswami_) October 24, 2025
◾ Shardul backs Sarfaraz Khan to return to Tests without India A exposure!
◾ “If he scores again, he can straightaway play Test series.”
◾ Calls him “a special player who always delivers, no matter the position.” 💪 pic.twitter.com/cQFPKA49NF
ना रनवे, ना पायलट... आ रहा पहला AI फाइटर जेट; दुश्मन होंगे धूल में!
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ शुरुआत, फिर रोहित शर्मा ने संभाली कमान, और पलट गया खेल!
तरनतारन उपचुनाव: 15 उम्मीदवार मैदान में, 11 नवंबर को मतदान
आनंद विहार नमो भारत स्टेशन को IGBC की प्लैटिनम रेटिंग, पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर
श्रेयस अय्यर का कपिल देव जैसा हैरतअंगेज कैच, चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता!
शिमला रेलवे स्टेशन पर गूंजा छठी मैया का मधुर गीत, यात्रियों में भक्ति का संचार
7 साल बाद वापसी: 39 वर्षीय क्रेमर की टीम में अप्रत्याशित वापसी!
ज्यादा ज़ुबान चलाओगी तो टांग पर टांग रखकर चीर दूंगा! - दिल्ली में SDM की महिला कर्मचारी से बदसलूकी
डबल डक के बाद भी फैंस का प्यार बरकरार: सिडनी एयरपोर्ट पर कोहली को घेरा, शतक जैसा स्वागत
सिडनी में भारत का रिकॉर्ड खराब, क्या कोहली खाता खोल पाएंगे?