समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक अनोखे अंदाज में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से अपने मोबाइल फोन निकालने और उनकी लाइट जलाने की अपील की, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
जब रैली में उपस्थित लोगों ने अपने मोबाइल फोन की लाइट जलाई, तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जब आप सबके हाथ में इतनी रोशनी है, तो भला लालटेन की क्या जरूरत? यह कटाक्ष आरजेडी के चुनाव चिन्ह लालटेन पर था, जिसका उपयोग अक्सर पार्टी द्वारा बिहार में बिजली संकट को दर्शाने के लिए किया जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने गांव-गांव में इंटरनेट पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि अब बिहार को लालटेन और उसके साथियों की जरूरत नहीं है। उन्होंने आरजेडी के शासनकाल को जंगल राज बताते हुए उसकी आलोचना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने डेटा को इतना सस्ता कर दिया है कि अब एक जीबी डेटा एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने इस सस्ते डेटा का भरपूर फायदा उठाया है, जिससे वे रील्स बना रहे हैं और अपनी बातें कह रहे हैं। उन्होंने अपने चाय बेचने वाले अतीत का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि डेटा की कीमत ज्यादा न हो।
कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री मोदी का भाषण आरजेडी पर तीखा हमला था, जिसमें उन्होंने लालटेन, जंगल राज और डेटा की कीमतों जैसे मुद्दों का उपयोग पार्टी पर निशाना साधने के लिए किया। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला और बिहार के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
*समस्तीपुर रैली में PM मोदी ने लोगों से अपना मोबाइल बाहर निकालने और मोबाइल की लाइट जलाने के अपील की. PM ने कहा, कि हर एक के हाथ में लाइट है तो लालटेन चाहिए क्या... #PMModi | #BiharElection2025 | #BiharElectionsWithNDTV pic.twitter.com/E1qFYgWDrz
— NDTV India (@ndtvindia) October 24, 2025
लखनऊ के अलीगंज में तीन मंजिला इमारत में भीषण आग, चार दमकलकर्मी घायल!
वर्दी की हनक: दारोगा ने राहगीरों को पीटा, बाइकें लात मारकर गिराईं
किंग कोबरा को काबू करने का हैरान कर देने वाला तरीका!
स्मृति मंधाना का तूफान! शतक से रचा इतिहास, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग ट्रायल सफल, 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश की संभावना!
मर जाऊंगा लेकिन RJD में वापस नहीं जाऊंगा... - तेज प्रताप का बड़ा ऐलान!
पेरिस संग्रहालय से अरबों के गहने चोरी: सुरक्षा में गंभीर चूक उजागर
बिग बॉस 19 : तान्या कोने में गुमसुम, मृदुल बने कैप्टन तो गौरव को मिली किचन ड्यूटी!
TTE आराम फरमा रहे, यात्री परेशान! खचाखच भरी ट्रेन में वीडियो देखने का आरोप
कैरेबियन सागर में अमेरिकी कार्रवाई: ड्रग तस्करों की नाव तबाह, 6 की मौत