छठ पूजा के चलते बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ है. आरक्षित डिब्बों में भी तिल रखने की जगह नहीं है. सोशल मीडिया पर सीट के लिए मारामारी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस बीच, रेलवे प्रशासन और कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें एक टीटीई यात्रियों से भरे डिब्बे में सीट पर लेटकर वीडियो देखने में व्यस्त है. यात्री का दावा है कि भीड़ के कारण कई यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है.
पवन कुमार मंडल नामक एक व्यक्ति ने @pkmandal321 हैंडल से यह तस्वीर शेयर की है. उन्होंने TTE को सीट पर सोते हुए और मोबाइल में वीडियो देखते हुए दिखाया है. उन्होंने RailSeva और भारतीय रेल को टैग करते हुए लिखा, 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस (24/10/2025) में TTE की सच्चाई देखें. पैसेंजर की प्रॉब्लम सॉल्व करने के बजाय, वह वीडियो देखने और सीट पर आराम करने में बिजी है. मेरी सीटें 8 और 11, PNR 6159922921. ट्रेन बिना टिकट वाले पैसेंजर से भरी हुई है और हिलने की भी जगह नहीं है.
यात्री का कहना है कि भीड़ के कारण टिकट होने के बावजूद कई लोगों को अपनी सीट नहीं मिल पा रही है. कुछ लोग सीट तक पहुंच नहीं पा रहे हैं, तो कुछ की सीटों पर दूसरों ने कब्जा कर लिया है. ऐसे में, रेल कर्मचारियों को यात्रियों की मदद करनी चाहिए, लेकिन वे आराम फरमा रहे हैं.
इस पोस्ट पर रेल सेवा ने जवाब दिया है. रेल सेवा ने कमेंट बॉक्स में लिखा है कि जरूरी कार्रवाई के लिए दानापुर डीआरएम को सूचित किया जा रहा है और तुरंत एक्शन के लिए मोबाइल नंबर मांगा है. उन्होंने इस परेशानी के लिए खेद जताया है और रेलमदद एप पर भी सूचना देने की सलाह दी है.
*See the reality of TTE in 18184 Buxar–TATA Exp (24/10/25). Instead of managing passenger issues, he’s busy watching videos & relaxing on the seat. My seats 8 & 11, PNR 6159922921. Train overcrowded with ticketless passengers, no space to move! @RailMinIndia @RailwaySeva pic.twitter.com/LMPAQcOsdq
— Pawan Kumar Mandal (@pkmandal321) October 24, 2025
IMD चेतावनी: देश भर में मौसम का बदला मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश और ठंड की चेतावनी
क्लाउड सीडिंग के बाद दिल्ली की हवा हुई साफ़? AAP ने उठाए सवाल
ट्रंप की अपील पर भारत-चीन ने रूस से तेल खरीदना घटाया? अमेरिका का दावा, भारत का इनकार
दोस्ती का दिखावा! चीन ने सीमा पर बनाया विशाल सैन्य अड्डा
आनंद महिंद्रा का भावुक सन्देश, देशवासियों की आँखें नम
खंभे को पकड़कर सो गया बच्चा, गरीबी ने छुड़ा दी बचपन की नींद
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग ट्रायल सफल, 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश की संभावना!
कांग्रेस नेता उदित राज का आरोप: सरकारी आवास से फेंका गया सामान
तिलक वर्मा की जा सकती थी जान! क्रिकेटर ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
दिल्ली में प्रदूषण घटा? मंत्री का दावा, आप ने उठाए सवाल