कांग्रेस के दलित नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने गंभीर आरोप लगाया है कि उनका सामान उनकी पत्नी को मिले सरकारी आवास से बाहर फेंक दिया गया है।
उदित राज, जो 2014 से 2019 तक नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से सांसद रहे, ने दावा किया है कि मामला अदालत में विचाराधीन होने के बावजूद उन्हें घर से बेदखल कर दिया गया।
उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें घर के बाहर रखा हुआ सामान दिखाई दे रहा है। उदित राज के अनुसार, यह कार्रवाई भाजपा नेताओं के इशारे पर की गई है।
उदित राज को जिस बंगले को खाली करना पड़ा है, वह उनकी आईआरएस पत्नी सीमा राज के नाम आवंटित था। मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के तहत आने वाले डायरेक्टोरेट ऑफ स्टेट ने यह कार्रवाई की है।
उदित राज ने इसे मनुवाद से लड़ाई का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसलिए जुल्म सहना पड़ रहा है क्योंकि वह ईमानदारी से मनुवाद का विरोध कर रहे हैं।
पूर्व सांसद ने बताया कि पंडारा पार्क, नई दिल्ली स्थित आवास C-1/38 उनकी पत्नी के नाम आवंटित था। उन्होंने अदालत के माध्यम से एक महीने का अतिरिक्त समय मांगा था, जिसकी सुनवाई 28 अक्टूबर को होनी है।
कोर्ट के नोटिस के बावजूद, भाजपा के नेताओं के इशारे पर आज जबरदस्ती सामान रोड पर फेंका जा रहा है, उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा।
उन्होंने आगे कहा, जो मनुवाद से ईमानदारी से लड़ता है उसको हर सितम और जुल्म सहने के लिए तैयार रहना चाहिए। कुछ कथित दलित-पिछड़ों के नेता हैं जो आरएसएस और बीजेपी से लड़ने का ढोंग करते हैं जबकि अंदरूनी मिले रहते हैं। वो कई मकान लेकर बैठे हैं और सुरक्षा मिली है। मेरी सुरक्षा छीनी और आज घर से सामान...।
कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि जब मामला अदालत में विचाराधीन है और सुनवाई में केवल 3-4 दिन बचे थे, तो इतनी जल्दबाजी क्यों की गई। उनके अनुसार, खाली कराने वाले अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऊपर से आदेश आया था कि 28 तारीख से पहले ही बंगला खाली करा लिया जाए, क्योंकि तब तक स्टे मिलने की संभावना थी।
जो मनुवाद से ईमानदारी से लड़ता है उसको हर सितम और जुल्म सहने के लिए तैयार रहना चाहिए । कुछ कथित दलित- पिछड़ों के नेता हैं जो आरएसएस और बीजेपी से लड़ने का ढोंग करते हैं जबकि अंदरूनी मिले रहते हैं ।वो कई मकान लेकर बैठे हैं और सुरक्षा मिली है ।मेरी सुरक्षा छीनी और आज घर से सामान… pic.twitter.com/O2yMyc69AG
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) October 24, 2025
राहुल गांधी का रेलवे पर हमला: 12,000 स्पेशल ट्रेनें कहां हैं? , भीड़ पर उठाए सवाल
वर्दी की हनक: दारोगा ने राहगीरों को पीटा, बाइकें लात मारकर गिराईं
छठ पूजा के लिए रेलवे तैयार: पश्चिम रेलवे के GM ने अहमदाबाद में तैयारियों का जायजा लिया
बिग बॉस 19: वीकेंड के वार में सलमान खान का फूटा गुस्सा, एविक्शन में ज़बरदस्त उलटफेर!
थर-थर कांपेगा पाकिस्तान! सीमा पर भारतीय सेना का युद्धाभ्यास, जारी हुआ NOTAM
शिमला रेलवे स्टेशन पर गूंजा छठी मैया का मधुर गीत, यात्रियों में भक्ति का संचार
विराट कोहली ने तोड़ा इयान बॉथम का रिकॉर्ड, फील्डिंग में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
1 रन नहीं, मानो 83वां शतक हो... सिडनी में कोहली की बच्चों जैसी खुशी!
सिवान में अमित शाह का दावा: 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं, तो किसी का बाल बांका नहीं होगा
राजस्थान: बैलों को शराब पिलाकर रेस, स्पेन की बुल रेस भी फीकी!