बिग बॉस 19 : तान्या कोने में गुमसुम, मृदुल बने कैप्टन तो गौरव को मिली किचन ड्यूटी!
News Image

बिग बॉस 19 का घर हर दिन नए समीकरण बनाता और बिगाड़ता है. ताजा एपिसोड मनोरंजन, विवाद और कप्तानी के टास्क से भरपूर रहा.

सलमान खान के शो को मृदुल तिवारी के रूप में नया कप्तान मिल गया है, लेकिन कप्तानी मिलते ही घर में ड्यूटी को लेकर खींचतान मची है.

दूसरी ओर, कुछ रिश्तों में दरार आई, तो कॉमेडी किंग प्रणित मोरे ने माहौल में खुशनुमा रंग भर दिया.

एपिसोड की शुरुआत में बिग बॉस ने घरवालों को असेंबली रूम में जाकर कप्तानी के लिए दो नाम नामांकित करने को कहा.

मृदुल तिवारी, अभिषेक बजाज, शहबाज और प्रणीत मोरे के नाम सामने आए. बहुमत के आधार पर, मृदुल और प्रणित मोरे के नाम पर सहमति बनी.

टाई ब्रेकर राउंड में सभी ने मृदुल तिवारी को चुना और मृदुल इस हफ्ते घर के नए कप्तान बन गए.

मृदुल के कप्तान बनते ही घर में ड्यूटी को लेकर बहस शुरू हो गई. तान्या और नीलम के बीच अनबन स्पष्ट दिखाई दी.

तान्या इस बात से नाराज थीं कि नीलम उनसे बात नहीं कर रही हैं. नाराजगी जताते हुए तान्या ने रात का खाना खाने से इनकार कर दिया. शहबाज और फरहाना ने उनका साथ दिया. तान्या कोने में बैठकर एक भालू से बात करती नजर आईं.

मृदुल तिवारी ने जब कप्तान के तौर पर ड्यूटी बांटना शुरू किया, तो अभिषेक बजाज ने सुझाव दिया कि गौरव को किचन की ड्यूटी मिलनी चाहिए.

मृदुल ने अभिषेक की बात पर तुरंत सहमति जता दी. गौरव को अभिषेक का यह सुझाव पसंद नहीं आया.

गौरव तुरंत अभिषेक के पास गए और उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. दोनों के बीच तीखी बहस हुई. प्रणित ने भी अभिषेक को समझाया कि इस तरह से सबके सामने उन्हें स्पॉट में नहीं डालना चाहिए था.

अभिषेक और गौरव के झगड़े के बीच, तान्या फरहाना से कहती नजर आईं कि उन्हें लगता है कि उनसे बात करके उन्होंने गलती कर दी है, जिसकी वजह से बाकी घरवाले उनसे गुस्सा हैं.

यह बातचीत संकेत देती है कि तान्या और अमाल के बीच की दोस्ती अब टूटने की कगार पर है, जिसका कारण घर के आंतरिक समीकरण हो सकते हैं.

दिन की शुरुआत में माहौल खुशनुमा रहा. मृदुल, प्रणित, गौरव, अभिषेक और अशनूर ने एक जैसे कपड़े पहनकर गार्डन एरिया में डांस किया और तस्वीरें खिंचवाईं.

घरवालों को बिग बॉस की ओर से एक मजेदार गेम भी खेलने को मिला, जिसे सभी ने खूब एन्जॉय किया.

एपिसोड का अंत प्रणित मोरे के कॉमेडी सेशन के साथ हुआ. प्रणित ने एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज से घरवालों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया.

उन्होंने अपनी कॉमेडी का निशाना सबसे ज्यादा अशनूर को बनाया, और घरवाले तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाते दिखे. प्रणित के इस सेशन ने दिनभर की तकरार और तनाव को कम करने का काम किया.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

छठ पर्व के लिए रेलवे का बड़ा कदम: 12,000 स्पेशल ट्रेनें, स्टेशनों पर अभूतपूर्व इंतजाम!

Story 1

इमरान मसूद के बिगड़े बोल: कांग्रेस सांसद ने हमास की तुलना भगत सिंह से की, अब दे रहे सफाई

Story 1

खेसारी लाल यादव का चुनावी बिगुल: समर्थकों ने कराया दूध से स्नान, सिक्कों से तोला!

Story 1

PSL टीम मालिक का PCB को करारा जवाब, कानूनी नोटिस फाड़ा, वीडियो वायरल!

Story 1

खंभे को पकड़कर सो गया बच्चा, गरीबी ने छुड़ा दी बचपन की नींद

Story 1

ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़! सहयात्री के विरोध से हरकत में आया प्रशासन

Story 1

ट्रंप के डॉलर का गुरूर तोड़ने के लिए चीन का गोल्ड बम , जिनपिंग की नई चाल!

Story 1

उबर कैब में दिखे यशस्वी जायसवाल और दो स्टार क्रिकेटर, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

कैब ड्राइवर की गलती पर ट्रैफिक पुलिस का हाथ उठाना! वीडियो वायरल

Story 1

बिहार चुनाव: महागठबंधन को पटरी पर लाने में कांग्रेस ने राहुल की मेहनत पर फेरा पानी? किसे मिला फायदा, किसे नुकसान?