भीलवाड़ा में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी छोटू लाल शर्मा एक बार फिर विवादों में हैं। पेट्रोल पंप पर स्टाफ से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में शर्मा एक कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह घटना भीलवाड़ा जिले के एक पेट्रोल पंप पर हुई। शर्मा अपनी साथी महिला दीपिका व्यास के साथ पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। आरोप है कि कर्मचारी ने उनकी गाड़ी की बजाय दूसरे ग्राहक की गाड़ी में पेट्रोल भरना शुरू कर दिया, जिससे नाराज होकर शर्मा ने कर्मचारी को थप्पड़ मारा।
दीपिका व्यास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और आंख मारी, जिसके बाद शर्मा ने गुस्से में यह कदम उठाया। वहीं, पेट्रोल पंप कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी ने बिना किसी गलती के उन पर हमला किया।
घटना के बाद पुलिस ने तीन कर्मचारियों - दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार किया है। राज्य सरकार ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शर्मा को तत्काल निलंबित कर दिया है।
राजस्थान सरकार के आदेश में कहा गया है कि शर्मा को प्रशासनिक कारणों से निलंबित किया गया है और उन्हें कार्मिक विभाग, सचिवालय, जयपुर में पदस्थ किया गया है।
छोटू लाल शर्मा का करियर विवादों से भरा रहा है। उन पर पहले भी अनुशासनहीनता और घरेलू हिंसा के आरोप लग चुके हैं।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि दीपिका व्यास, जिन्होंने खुद को शर्मा की पत्नी बताया, उनकी कानूनी पत्नी नहीं हैं। शर्मा की कानूनी पत्नी पूनम शर्मा अपने बच्चों के साथ अलग रहती हैं। उन्होंने शर्मा के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था और वर्तमान में आर्थिक तंगी में जीवन बिता रही हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शर्मा की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की है। यूजर्स ने सरकार से सवाल किया है कि ऐसे अफसरों को बार-बार मौका क्यों दिया जाता है।
*#Jaipur पेट्रोल पंप पर CNG भरवाने को लेकर विवाद मामला, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी RAS छोटू लाल शर्मा को किया गया निलंबित, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश, पेट्रोल पंप पर इनकी हाथापाई/मारपीट का CCTV विडियो प्रदेश भर में वायरल हो गया था pic.twitter.com/A6uuKmuPx7
— सिरोही की आवाज (@Sirohikiaawaz) October 24, 2025
क्या रोहित शर्मा का फेयरवेल मैच? गंभीर के मज़ाक ने मचाई हलचल!
बिग बॉस 19: कोविड के दर्द को याद कर रो पड़े अमाल मलिक
राजस्थान: बैलों को शराब पिलाकर रेस, स्पेन की बुल रेस भी फीकी!
PSL टीम मालिक ने PCB का लीगल नोटिस सरेआम फाड़ा, मोहसिन नकवी को दिखाई औकात
छठ पूजा: रेलवे का अनोखा तोहफा, स्टेशनों पर गूंजे छठी मैया के भक्ति गीत
इमरान मसूद के बिगड़े बोल: कांग्रेस सांसद ने हमास की तुलना भगत सिंह से की, अब दे रहे सफाई
तेज प्रताप की तेजस्वी को चेतावनी: महुआ आए तो राघोपुर जाऊंगा!
कांग्रेस नेता उदित राज का आरोप: सरकारी आवास से फेंका गया सामान
सिडनी में भारत का रिकॉर्ड खराब, क्या कोहली खाता खोल पाएंगे?
आपसे अमीर लोगों को दिक्कत... : ताज होटल में पालथी मारकर बैठने पर बवाल, वायरल वीडियो में लड़की का आरोप