पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) टीम मुल्तान सुल्तान्स के सह-मालिक अली खान तरीन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है। पीसीबी ने अली तरीन को लीगल नोटिस भेजा था, क्योंकि वह लगातार पीएसएल मैनेजमेंट की आलोचना कर रहे थे।
अली खान तरीन ने पीसीबी से मिले नोटिस को कैमरे के सामने फाड़ दिया और इसका वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं और पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी के नेतृत्व पर भी सवाल उठाए। तरीन ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड असहमति या आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।
पीसीबी सूत्रों के मुताबिक, तरीन के बार-बार दिए गए बयानों ने इस लीग की साख को नुकसान पहुंचाया है और फ्रेंचाइजी अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन हुआ है।
अली खान तरीन ने कहा, अगर मैं पीएसएल प्रबंधन के खिलाफ कही गई बातों को वापस नहीं लूंगा और माफी नहीं मांगूंगा, तो हमारी मुल्तान सुल्तान्स की फ्रेंचाइजी रद्द कर दी जाएगी और मुझे पीएसएल से हमेशा के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। यही तो समस्या है, आप चाहते हैं कि हम सब सिर्फ हां में हां मिलाते रहें। जो भी आलोचना करे, उसे सजा दी जाए।
अली खान तरीन पिछले एक साल से पीएसएल की संचालन प्रक्रिया की खुलकर आलोचना करते रहे हैं। अप्रैल में उन्होंने एक क्लिप साझा करते हुए पूछा था, पीएसएल-10 बड़ा और बेहतर कैसे है? वही टीमें, वही मैच, नया क्या है? खोखले दावों से तंग आ गया हूं। पीसीबी के पास बदलाव की योजना बनाने का समय था, लेकिन फिर वही चीजें रिपीट की गईं। हमारे सबसे बड़े ब्रांड को इससे ज्यादा चाहिए।
जुलाई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के 10वें सीजन का एक वीडियो जारी करके उसे काफी सफल बताया था। उस वीडियो पर अली खान तरीन ने तंज कसा था। तरीन ने कहा था, टीवी रेटिंग गिर रही हैं, दर्शक कम हो रहे हैं और डिजिटल एंगेजमेंट भी घट रहा है। दिखावे से कुछ नहीं होगा, असली सुधार की जरूरत है।
अली खान तरीन ने कहा कि पीएसएल प्रबंधन ने उनसे कभी संवाद करने की कोशिश नहीं की। तरीन कहते हैं, आज तक मुझे किसी ने एक फोन कॉल, मैसेज या ईमेल तक नहीं किया। ना कभी कहा कि आइए और बैठकर कीजिए। सीधे कानूनी नोटिस भेज दिया। अगर आपको थोड़ी भी समझ होती, तो जानते कि इस तरह चीजें नहीं चलाई जातीं। अगर लगता है कि धमकी देकर मैं चुप हो जाऊंगा, तो आप गलत हैं। मैं आपसे कहीं ज्यादा पीएसएल को प्यार करता हूं क्योंकि यह लीग पाकिस्तान के लोगों की है, आपकी निजी संपत्ति नहीं। अगर आप सच में चाहते, तो बातचीत से मसला सुलझ सकता था।
पीसीबी ने अली खान तरीन से सार्वजनिक माफी की मांग की थी, जिस पर उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, मेरी लीगल टीम कहती है कि माफी की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया। लेकिन फिर भी, मैं बड़ा दिल दिखाते हुए माफी मांग लेता हूं। मैं माफी मांगता हूं कि मैंने पीएसएल को बेहतर बनाने की बात की। मैं माफी मांगता हूं कि मैंने आपकी खोखली तारीफों पर सवाल उठाए।
यह विवाद ऐसे समय में भड़का है जब पीएसएल टीमों के फ्रेंचाइजी राइट्स दिसंबर में रिन्यू होने हैं। अगर पीसीबी अली खान तरीन को ब्लैकलिस्ट करता है, तो वे मुल्तान सुल्तान्स के लिए दोबारा बोली में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
The PSL Management has sent me a notice threatening to cancel Multan Sultans unless I offer them a public apology. Hazir Saeen. pic.twitter.com/yHWCcClXaD
— Ali Khan Tareen (@aliktareen) October 23, 2025
दिल्ली में दबंगई: युवक ने बुजुर्ग को सड़क पर रॉड से तब तक पीटा, जब तक पैर न टूटे
छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की हड़ताल से थमे वाहनों के पहिए, यात्रियों को भारी परेशानी
अब लालटेन नहीं चाहिए: मोदी का RJD-कांग्रेस पर करारा वार, नीतीश बने CM उम्मीदवार
ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं? सरकार ने दी चेतावनी, ड्रिप-प्राइसिंग से रहें सावधान!
आनंद महिंद्रा का भावुक सन्देश, देशवासियों की आँखें नम
सिवान में अमित शाह का दावा: 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं, तो किसी का बाल बांका नहीं होगा
RJD का मतलब रंगबाजी, जंगलराज, डकैती: बिहार में शिवराज का हमला, NDA का रामराज का वादा
IND vs AUS: तीसरे वनडे में टीम इंडिया करेगी दो बड़े बदलाव, ऑस्ट्रेलिया आजमाएगा बेंच स्ट्रेंथ!
7 साल बाद वापसी: 39 वर्षीय क्रेमर की टीम में अप्रत्याशित वापसी!
मां का दूध पिया है तो... टीटीपी कमांडर की पाकिस्तानी सेना प्रमुख को खुली चुनौती