बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य की 243 सीटों के लिए दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे।
बिहार चुनाव में महुआ सीट चर्चा का केंद्र बनी हुई है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ समय पहले लालू यादव ने तेज प्रताप को राजद पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। जिसके बाद तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल नामक नई पार्टी बनाई है और अपने भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।
तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव को चेतावनी दी है। महुआ में रात को चुनाव प्रचार करते हुए तेज प्रताप ने तेजस्वी को चुनौती दी कि अगर तेजस्वी में हिम्मत है तो लालू जी और पार्टी की छत्रछाया से बाहर निकलकर चुनाव लड़कर दिखाएं।
उन्होंने आगे कहा अगर तेजस्वी यादव महुआ में मेरे खिलाफ प्रचार करने आएंगे तो मैं भी राघोपुर जाऊंगा। तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन मीसा भारती के आशीर्वाद पर कहा कि मीसा दीदी अपनी पार्टी से बंधी हैं तो मेरा भी दल है। नॉमिनेशन के दिन दादी की तस्वीर लेकर गया था। मैं नॉमिनेशन के दिन घर नहीं गया था, मेरे बारे में अफवाह फैलाई गई। महागठबंधन की ओर से तेजस्वी के सीएम उम्मीदवार बनने पर तेज प्रताप ने कहा तेजस्वी सीएम उम्मीदवार बने इससे हमको क्या, हम अपने काम में व्यस्त हैं।
महुआ सीट पर इस बार चार उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। जनशक्ति जनता दल से तेज प्रताप यादव, लोजपा (रामविलास) से संजय कुमार सिंह, राजद से मुकेश कुमार रौशन और जन सुराज पार्टी से इंद्रजीत प्रधान मैदान में हैं। महुआ में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा।
क्या तेजस्वी के वोट काटने के लिए लड़ रहे तेजप्रताप ?
— India TV (@indiatvnews) October 24, 2025
लालू फैमिली के झगड़े पर तेजप्रताप EXCLUSIVE#BiharElection2025 #TejPratapYadav #TejashwiYadav #RJD pic.twitter.com/226x5IJKMF
बिग बॉस 19 : तान्या कोने में गुमसुम, मृदुल बने कैप्टन तो गौरव को मिली किचन ड्यूटी!
सतारा में डॉक्टर की मौत: झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के दबाव का सनसनीखेज दावा!
IND vs AUS: विराट ने खुद तो डुबोई लुटिया, एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भी ले डूबे , वीडियो वायरल
रोहित शर्मा सिडनी में शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार!
आंटी जी: चलती-फिरती जासूस, दरवाजे पर कान लगाकर सुनी बातें!
किंग कोबरा को काबू करने का हैरान कर देने वाला तरीका!
वायरल वीडियो: 17 साल का तजुर्बा, अखबार फेंकने का ऐसा हुनर, देखकर दंग रह जाएंगे आप!
विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडेय का निधन, शशि थरूर ने साझा की पुरानी तस्वीर
ट्रंप के डॉलर का गुरूर तोड़ने के लिए चीन का गोल्ड बम , जिनपिंग की नई चाल!
WWE दिग्गज CM Punk बने चित्रकार, 29 वर्षीय लायरा को दी अनूठी जन्मदिन की बधाई!