मैं मरता हूं तो भाजपा विधायक होंगे जिम्मेदार : युवक ने खुद पर छिड़का पेट्रोल, वीडियो वायरल
News Image

उन्नाव, उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद पर पेट्रोल छिड़ककर भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगा रहा है।

वीडियो में युवक, जिसकी पहचान श्रीनगर मोहल्ला निवासी रोहित के रूप में हुई है, कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि यदि उसकी मृत्यु होती है, तो इसके लिए भगवंतनगर के विधायक आशुतोष शुक्ला और उनका परिवार जिम्मेदार होगा। रोहित के खिलाफ उसकी पत्नी ने गंगाघाट थाने में घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज कराई है, और यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है।

वायरल वीडियो में रोहित स्पष्ट रूप से कहता है, अगर मैं आज की डेट में मरता हूं तो इसका जिम्मेदार भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला, धीरेंद्र शुक्ला और उनके परिवार के सदस्य होंगे। सभी से शालीनता से बात की। उन लोगों ने बदतमीजी से बात की। मेरा बाप मरा तो कोई भी विधायक सांत्वना देने नहीं आया। उन्नाव जिले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बीजेपी सरकार एकदम निंदनीय सरकार है। बीजेपी सरकार का विरोध करता हूं।

युवक का आरोप है कि विधायक के कारण उसका पूरा परिवार खत्म हो गया है। उसने एसआई गजेंद्र को फोन किया, पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, और लखनऊ तक शिकायत भेजी, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने कहा कि हर जगह सिर्फ विधायक की बात सुनी जा रही है।

रोहित ने यह भी दावा किया कि जिस जगह से उसे उठाया गया, उसके उसके पास सबूत हैं। उसने कहा कि जैसे उसके पिता की मृत्यु हुई, वैसे ही वह भी मरने के लिए तैयार है। उसने इस स्थिति के लिए विधायक के साथ-साथ राघव रिसॉर्ट के विजय त्रिपाठी, बबलू राम जी तिवारी आदि को भी जिम्मेदार ठहराया।

उसने यह भी कहा कि उसने पुरवा विधायक से फरियाद की और उनसे शिकायती पत्र मांगा। वीडियो में उसने कहा कि अगर वह गलत है तो उसका सर्वनाश हो जाए, और अगर विधायक गलत हैं तो उनका सर्वनाश हो जाए। उसने यह भी कामना की कि भगवंतनगर में दोबारा भाजपा की सरकार न बने।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, भगवंतनगर के विधायक आशुतोष शुक्ला ने बताया कि अवस्थी खेड़ा निवासी शिवम मिश्रा उनके यहां कंप्यूटर ऑपरेटर है, और शिवम की बहन रोहित से ब्याही हुई है। विधायक ने बताया कि रोहित के खिलाफ उसकी पत्नी ने घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विधायक ने बताया कि घटना वाले दिन वह अपने गनर के साथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रोहित बाइक से आया और नशे में धुत होकर उन्हें गालियां देने लगा। उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह गालियां देता रहा और फिर बाइक स्टार्ट करके भाग निकला। मामले में विधायक प्रतिनिधि सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने शहर कोतवाली में आरोपित रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

EPFO दे रहा है घर खरीदने के लिए एडवांस, जानिए कैसे मिलेगा पैसा!

Story 1

तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार, विपक्ष ने पूछा- एनडीए का चेहरा कौन?

Story 1

शख्स ने परछाई से रचा ऐसा जादू, देखकर दंग रह गए लोग

Story 1

हिंदू परिवार ने घर में बनवाई मजार, गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़ा चबूतरा, गांव में तनाव

Story 1

रिहान मेरी बिटिया को जबरदस्ती ले गया... - अयोध्या में 18 वर्षीय हिंदू युवती का अपहरण, मां का दर्दनाक वीडियो वायरल

Story 1

आप विधायक मेहराज मलिक की रिहाई की मांग उठी, पीएसए लगाने पर विवाद

Story 1

विराट की फॉर्म पर दिग्गजों की राय: गावस्कर को 2027 तक उम्मीद, अश्विन का आगे बढ़ो मंत्र

Story 1

तेजस्वी के पोस्टर पर पप्पू यादव भड़के, बोले - बिहार में वोट राहुल के चेहरे पर मिलेगा, किसी और पर नहीं

Story 1

राजस्थान: SDM ने CNG पंप कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, फिर हुई गिरफ्तारी!

Story 1

राहुल गांधी को जिनमें दिखता है महात्मा गांधी का डीएनए , मनीष शर्मा बने यूथ कांग्रेस के प्रभारी