पटना: बिहार में महागठबंधन की आगामी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है। महागठबंधन द्वारा जारी एक पोस्टर में केवल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की तस्वीर होने पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कड़ी आपत्ति जताई है।
पप्पू यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि पोस्टर पर महागठबंधन के सभी नेताओं की तस्वीरें होनी चाहिए थीं, सिर्फ तेजस्वी यादव की नहीं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार में वोट केवल राहुल गांधी के चेहरे पर ही मिलेंगे, किसी और के चेहरे पर नहीं।
पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थल पर लगे पोस्टर को लेकर कहा, वोटिंग सिर्फ राहुल गांधी की तस्वीर पर ही होगी, किसी और की तस्वीर पर नहीं... गठबंधन के तीनों नेताओं की तस्वीरें होनी चाहिए थीं। यह ठीक नहीं है और इससे गलत संदेश जाएगा... हम बिहार को सिर्फ राहुल गांधी के चेहरे पर ही जीत सकते हैं। हमारे पास जीतने का कोई और रास्ता नहीं है।
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने के निमंत्रण पर कहा कि वे उन्हें इसलिए आमंत्रित कर रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें पीछे से वार कर रही है और उन्हें खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके नेताओं ने हमेशा नीतीश कुमार का सम्मान किया है।
बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे की बात करें तो राजद ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कांग्रेस को 61, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को नौ और वाम दलों को 30 सीटें मिली हैं। हालांकि, आधिकारिक सूची के अलावा भी महागठबंधन के सहयोगियों ने उम्मीदवार उतारे हैं, जिससे कुल उम्मीदवारों की संख्या 243 से बढ़कर 254 हो गई है। माना जा रहा है कि नाम वापसी के पहले स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
*#WATCH | Patna: On Tejashwi Yadav s photo in the poster at the venue of Mahagathbandhan PC, Independent MP Pappu Yadav says, Voting will be done on Rahul Gandhi s picture only and not on anyone else s picture... Pictures of all three leaders of the alliance should have been… pic.twitter.com/HjvRZ2BZ69
— ANI (@ANI) October 23, 2025
बिहार कांग्रेस में घमासान: प्रभारी के खिलाफ कांग्रेसी धरने पर, हटाने की मांग
वे मुझे गोली मार देंगे : रूस में फंसे भारतीय ने लगाई जान बचाने की गुहार
चीन ने उड़ाया अदृश्य विमान, अमेरिका में मचा हड़कंप!
महाकाल मंदिर गर्भगृह में हंगामा: पगड़ी को लेकर संत और पुजारी में हाथापाई
पेट्रोल पंप पर SDM का तांडव: कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, CCTV में कैद हुई गुंडागर्दी!
भीलवाड़ा एसडीएम थप्पड़ कांड: पत्नी की शिकायत के बाद खुला बिना तलाक दूसरी शादी का राज!
TMC नेता के बेटे पर 450 करोड़ की ठगी का आरोप, BJP ने घेरी ममता सरकार
ट्रंप की भारत की तेल नीति को सराहना, चीन-रूस की मजबूरी वाली दोस्ती पर सवाल
गगनयान मिशन: 90% काम पूरा, 2027 में अंतरिक्ष में उड़ान भरेगा पहला मानव मिशन
डिट्रांज़िशन का खौफनाक सच: पबर्टी ब्लॉकर्स और हार्मोन ने किशोरों को किया तबाह!