उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिगना क्षेत्र के तिवारीपुर कुशहा गांव में एक हिंदू परिवार ने अपने घर में मजार बनवाई, जिसे बाद में ग्रामीणों ने गुस्से में आकर ध्वस्त कर दिया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है। यह मामला फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस उपाधीक्षक लालगंज ने बताया कि रामनारायण सिंह और रवि सिंह नामक ग्रामीण अपनी बहू की बीमारी से परेशान थे।
जानकारी के अनुसार, उन्होंने मध्य प्रदेश के एक तांत्रिक से संपर्क किया था। तांत्रिक ने उन्हें घर में मजार (चबूतरा) बनाने की सलाह दी थी। परिवार ने तांत्रिक की बात मानकर चबूतरा बनवा लिया।
जब गांव में मजार बनने की सूचना फैली, तो ग्रामीण नाराज हो गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और उन्होंने जबरदस्ती कुदाल से मजार को तोड़ दिया। इस बीच गांव में बवाल मच गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। बाद में, परिवार ने ग्रामीणों को सारा मामला बताया और खुद भी मजार हटाने में सहयोग किया।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मामला बहू की बीमारी से जुड़ा है और भूत-प्रेत का मामला है। मजार को लेकर तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करा दिया। फिलहाल स्थिति सामान्य है। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
*बीमार बहू को ठीक करने के लिए एक हिंदू परिवार ने तांत्रिक के कहने पर घर में मजार बनाई। लेकिन जब इस बात की भनक ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने मजार को तोड़ दिया। #mirzapur #mazar #police pic.twitter.com/yk9GmHvIJ1
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) October 23, 2025
BSNL का सीनियर सिटीजन्स को तोहफा! सालभर चलने वाला सम्मान प्लान लॉन्च
बदलता मौसम: कहीं बारिश का कहर, कहीं सर्दी की दस्तक!
यमुना की सफाई: फिनलैंड की मशीन से हटेगी सालों पुरानी गाद, प्रवेश वर्मा ने गिनाई खूबियां
अच्छा चलता हूं... आउट होने के बाद कोहली का इशारा, संन्यास की अटकलें तेज!
दिल्ली में पहली बार कृत्रिम बारिश! क्या है क्लाउड सीडिंग?
TMC नेता के बेटे पर 450 करोड़ की ठगी का आरोप, BJP ने घेरी ममता सरकार
लोकपाल विवाद के बीच अमिताभ कांत ने खरीदी EV, बोले - BMW वालों को लेना चाहिए मेक इन इंडिया का मज़ा!
रात में स्कूटी रोक मुस्लिम परिवार ने मनाई दिवाली, यही है असली भारत!
विराट कोहली की अफगानिस्तान के विरुद्ध तूफानी शतकीय पारी: आलोचकों को करारा जवाब
अपनी मौत का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था लड़का, ट्रेन से कटकर मौत