EPFO दे रहा है घर खरीदने के लिए एडवांस, जानिए कैसे मिलेगा पैसा!
News Image

अगर आप प्लॉट, फ्लैट या बना-बनाया घर खरीदने की योजना बना रहे हैं और पैसों की कमी है, तो अब आपको उधार या लोन लेने की जरूरत नहीं है। EPFO अब आपको एडवांस दे रहा है।

EPFO के अनुसार, आप आसान और सुरक्षित तरीके से अपने ईपीएफ खाते से एडवांस (PF withdrawal for home purchase) रकम निकाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए EPFO ने कुछ शर्तें भी रखी हैं।

एडवांस पाने के लिए EPFO की क्या शर्तें हैं? EPFO मुख्यालय, दिल्ली के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-I आलोक यादव के अनुसार कोई भी सदस्य अपने ईपीएफ खाते से प्लॉट खरीदने, घर बनाने या फ्लैट खरीदने के लिए एडवांस ले सकता है। इसके लिए सदस्यता कम से कम 5 साल होनी चाहिए। आपके खाते में कम से कम 1000 रुपए कर्मचारी अंशदान शेष (employee contribution balance) होना चाहिए। प्लॉट या मकान सदस्य या फिर उसके पार्टनर या दोनों के संयुक्त नाम पर होना चाहिए।

प्लेट के लिए कितना मिल सकता है एडवांस? प्लॉट के लिए 24 माह के वेतन, जिस पर ईपीएफ अंशदान दिया हो, या आपके खाते में ब्याज सहित जमा कुल राशि या प्लॉट की कुल कीमत, इनमें से जो राशि सबसे कम हो, वह आपको एडवांस के रूप में मिल सकती है।

अगर आप बना-बनाया मकान, फ्लैट या मकान बनवाने (EPF advance for house construction) के लिए एडवांस लेना चाहते हैं, तो 36 माह का कुल वेतन, जिस पर ईपीएफ अंशदान दिया जा रहा है, या खाते में ब्याज सहित जमा राशि या मकान की कुल कीमत अथवा निर्माण की कुल लागत, इनमें से जो सबसे कम हो, वह राशि आपको मिलेगी।

एडवांस कैसे लें:

  1. उमंग ऐप (Umang App) खोलें।
  2. EPFO को सर्च करें।
  3. रेस क्लेम पर टैप करें।
  4. UAN नंबर दर्ज करें।
  5. रजिस्टर्ड नंबर पर आया OTP फिल करें।
  6. अपना बैंक अकाउंट दर्ज करें, जो आपके UAN में सीड है।
  7. अगर आपके UAN पर एक से ज्यादा मेंबर आईडी हैं, तो जिस मेंबर आईडी से आपको विड्रॉल करना है, उसे सिलेक्ट करें।
  8. अपना पता समेत मांगी गई जानकारी फिल करें।
  9. क्लेम के प्रकार में फॉर्म-31 चुनें।
  10. पर्पस में जिस उद्देश्य के लिए एडवांस ले रहे हैं, वह चुनें।
  11. एडवांस अमाउंट फिल करें।
  12. डिक्लेरेशन चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
  13. आधार से ओटीपी प्राप्त करें और फिल करके सबमिट करें।

इसके बाद कुछ दिनों में ही आपके खाते में एडवांस रकम आ जाएगी। खास बात यह है कि एडवांस के लिए आपको किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक या चेकबुक जमा करने की जरूरत नहीं है। आप उमंग ऐप और EPFO पोर्टल दोनों से अप्लाई कर सकते है।

हालांकि EPFO ने आगाह किया है कि ईपीएफ से पैसा तभी निकालें, जब बहुत जरूरी हो, क्योंकि यह आपके बुढ़ापे का सहारा है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बिहार चुनाव 2025: हाजीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में भारी चूक, मंडराता दिखा ड्रोन

Story 1

नशे में धुत पंजाबी ड्राइवर ने अमेरिका में मचाया कोहराम, 3 की मौत

Story 1

विराट कोहली लगातार दूसरी बार डक पर आउट, क्या संन्यास का है संकेत?

Story 1

हर्षित राणा का धमाका: एक ओवर में एडम जंपा की कर दी बोलती बंद!

Story 1

अगर मर्द हो तो मैदान में आओ : तालिबानी कमांडर ने पाक सेना प्रमुख को दी खुली चुनौती, पाकिस्तान में हड़कंप

Story 1

अजीबोगरीब गेंदबाज की पाक टीम में एंट्री, बाबर आजम T20 स्क्वॉड में शामिल

Story 1

पांच सितारा होटल में पद्मासन लगाने पर अपमान , YourStory फाउंडर श्रद्धा शर्मा ने लगाया आरोप

Story 1

थप्पड़ मारने वाले भीलवाड़ा के SDM निलंबित!

Story 1

भाई दूज पर बहन ने मांगा गिफ्ट, भाई ने मारा थप्पड़, यूजर्स कर रहे लड़के की तारीफ!

Story 1

कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, फ्यूल लीकेज बनी वजह