कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ट्रंप को भारत के निर्णयों के बारे में घोषणा करने का कोई अधिकार नहीं है.
मुझे नहीं लगता कि ट्रंप के लिए यह उचित है कि वे भारत के फैसलों के बारे में घोषणाएं करें. थरूर ने कहा. भारत अपने फैसले खुद करने में सक्षम है. हम दुनिया को यह नहीं बताते कि ट्रंप क्या करेंगे, तो मुझे लगता है कि ट्रंप को भी दुनिया को यह नहीं बताना चाहिए कि भारत क्या करेगा.
थरूर की यह प्रतिक्रिया ट्रंप के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत रूसी तेल की खरीद को बंद करने जा रहा है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए यह बात कही थी.
ट्रंप ने कहा था, जैसा कि आप जानते हैं, भारत ने मुझसे कहा है कि वे (रूसी तेल खरीदना) बंद करने जा रहे हैं. यह एक प्रक्रिया है, आप बस अचानक रुक नहीं सकते... वर्ष के अंत तक, वे इसे लगभग बंद कर देंगे, यानी लगभग 40 प्रतिशत तक कम कर देंगे. भारत बहुत महान है. मंगलवार को मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की. वह शानदार हैं.
भारत के रूसी तेल खरीद से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप परेशान हैं. उनका आरोप है कि भारत कच्चे तेल की खरीद के माध्यम से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारत और वाशिंगटन के बीच संबंधों में तनाव बढ़ गया है क्योंकि ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिया है, जिसमें रूस से तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है. भारत ने अमेरिकी कदम को अनुचित, अन्यायपूर्ण और अव्यावहारिक बताया है.
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अपनी आगामी बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर उनसे चर्चा करेंगे.
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: On US President Trump’s statement over purchase of Russian oil by India, Congress MP Shashi Tharoor says, I don t really think it s appropriate for Mr Trump to be making announcements about India s decisions. I think India will make… pic.twitter.com/jNqkldR8qs
— ANI (@ANI) October 23, 2025
IND vs AUS: शून्य पर आउट होकर भी एडिलेड में कोहली बने हीरो, दर्शकों ने खड़े होकर बजाई ताली
बाप रे बाप! इलेक्ट्रिक केतली में करोड़ों का गांजा, दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्कर धरा गया
रांची: एक ही मुस्लिम परिवार को 11 टेंडर, इत्तेफाक या लूट?
युजवेंद्र चहल का एलिमिनी दर्द: 4.75 करोड़ पर मां कसम वाला सवाल!
बिहार चुनाव: नड्डा का महागठबंधन पर हमला, लाएंगे लालू-तेजस्वी गुंडाराज और विनाश
रूस पर अमेरिका का सैंक्शन बम : तेल कंपनियों पर प्रतिबंध, EU भी सख्त
क्या नीतीश और लालू ने फिर मिलाया हाथ? पुरानी तस्वीर वायरल, दावा झूठा!
रोहित शर्मा का डबल धमाका: पहले याराना, फिर रनों से दिखाया दम!
मैथिली ठाकुर के सामने मिथिला पाग का अपमान, भाजपा विधायक का वीडियो वायरल; भड़के लोग
स्टंप माइक में कैद बहस: तेरे को कॉल देना पड़ेगा... रोहित और अय्यर में तीखी नोकझोंक!