दरभंगा, बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक द्वारा मिथिला पाग के कथित अपमान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। अलीनागर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उत्तर प्रदेश की बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मिथिला पाग को फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस घटना के बाद दरभंगा जिले में भाजपा विधायक का विरोध तेज हो गया है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
एनडीए के कार्यक्रम में भाजपा विधायक केतकी सिंह को मिथिला पाग पहनाकर सम्मानित किया गया था, जहाँ अलीनागर की भाजपा प्रत्याशी और प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी मौजूद थीं।
केतकी सिंह ने कार्यक्रम में पूछा कि यह पाग क्या है? लोगों ने जवाब दिया कि यह मिथिला का सम्मान है, जिस पर केतकी ने कहा, नहीं, मिथिला का सम्मान यह पाग नहीं, बल्कि मैथिली ठाकुर हैं, और उन्होंने पाग को सामने टेबल पर फेंक दिया।
इस घटना पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और इसे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताया। सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, दरभंगा से सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर सहित कई नेता मौजूद थे।
एमएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या भूषण राय ने इस घटना को मिथिला की संस्कृति और अस्मिता पर सुनियोजित हमला बताया है और कड़ी निंदा की है।
हालांकि, भाजपा विधायक केतकी सिंह ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पाग का अपमान करने के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था और उनकी किसी बात से किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो वे माफी मांगती हैं। उन्होंने कहा कि उनका बस इतना ही कहना था कि घर की बेटी भी पाग जितना ही सम्मानित होती है।
*जय जानकी 🙏
— Priya Mallick (@Priyamlkoffcl) October 23, 2025
यह वीडियो देखकर मैं भीतर से बहुत डिस्टर्ब हो गई हूं। मैं जब भी यात्रा पर जाती हूं तो मेरे बैग में कुछ मैथिली पाग और मिथिला पेंटिंग का शॉल होता है। किसी विशिष्ट जन से मिलती हूं उनका स्वागत अभिनंदन मैथिली पाग से करते हुए यह कहती हूं कि यह मिथिला का मान और हमारी बड़की… pic.twitter.com/OPx4pAlPdH
भारत की आड़ में चीन पर निशाना! ट्रम्प की जिनपिंग को धमकी - समझौता नहीं तो 155% टैरिफ!
स्मृति मंधाना का तूफान! शतक से रचा इतिहास, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
डिट्रांज़िशन का खौफनाक सच: पबर्टी ब्लॉकर्स और हार्मोन ने किशोरों को किया तबाह!
विराट कोहली की अफगानिस्तान के विरुद्ध तूफानी शतकीय पारी: आलोचकों को करारा जवाब
क्या नीतीश और लालू ने फिर मिलाया हाथ? पुरानी तस्वीर वायरल, दावा झूठा!
बदलता मौसम: कहीं बारिश का कहर, कहीं सर्दी की दस्तक!
एडिलेड में 17 साल बाद भारत की हार, कप्तान गिल ने बताई ये वजह!
आसियान समिट में वर्चुअली शामिल होंगे PM मोदी, ट्रंप से नहीं होगी मुलाकात
एडिलेड में 1 रन पर हिटमैन और अय्यर में तकरार! रोहित की पारी के बीच मचा बवाल
बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, मुकेश सहनी समेत कई बनेंगे उपमुख्यमंत्री