बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिन के प्रदेश दौरे पर थे। उन्होंने औरंगाबाद के गोह और पोत में दो चुनावी सभाएं कीं। रैली में उन्होंने महागठबंधन और आरजेडी पर तीखा हमला बोला।
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर नड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि यह नई उम्मीदवारी एनडीए की जीत को आसान करेगी। उन्होंने कहा कि आरजेडी सिर्फ विनाश लेकर आ सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गुंडागर्दी और माफियाराज चलाने वालों पर जनता भरोसा नहीं करेगी।
अपने भाषण में नड्डा ने कहा कि उनकी जिंदगी के पहले 20 साल बिहार में बीते हैं और उनका जन्म भी यहीं हुआ था। उन्होंने कहा, मुझे उस दौर का अंधेरापन याद है और आज बिहार तरक्की और विकास के रास्ते पर चल रहा है। गुंडाराज चलाने वाले एक बार फिर बिहार को विनाश की तरफ धकेलना चाहते हैं।
नड्डा ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, विकास एनडीए के साथ और विनाश महागठबंधन के साथ… यह साफ दिखता है। आज बिहार प्रगति के रास्ते पर तीव्र गति से चल पड़ा है। एनडीए सरकार में सड़क हो, रेल हो, बिजली हो... हर क्षेत्र में विकास को पटरी पर लाते सबने देखा है। पिछले 10 सालों में बिहार के लिए रेल का बजट 10 गुना बढ़ा दिया गया है। उन्होंने तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने को विनाश का प्रतीक बताया।
लालू यादव पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि “सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक बिहार में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। दूसरी ओर, लालू-तेजस्वी अपने कुशासन के बारे में एक शब्द नहीं बोलते। इस चुनाव में इन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर ये साबित कर दिया है कि आज भी ये गुंडाराज लाने के लिए लालायित हैं।”
नड्डा ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी के नेता वोट मांगने आएं, तो आपको उन्हें उनकी ही पार्टी के नेताओं के बयान याद दिलाने चाहिए। उन्होंने कहा, उनसे पूछें कि क्या तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने नहीं कहा था कि बिहार के लोगों से सुपीरियर डीएनए तेलंगाना के लोगों का होता है। यह बिहार की जनता का अपमान है।
बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए खुद गृहमंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके अलावा, पार्टी के सीनियर नेताओं को भी क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी रैलियां करने वाले हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आने वाले दिनों में कई और रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी सभाएं कर सकते हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भी चुनावी सभाएं हो चुकी हैं।
#WATCH | Aurangabad, Bihar: Union Minister and BJP National President JP Nadda says, Very few people know that I was born in Patna, Bihar. I spent 20 years of my childhood in Bihar. I know that era of darkness, and I also see this era of light... Today, this election clearly… pic.twitter.com/gUZXDdZVng
— ANI (@ANI) October 23, 2025
क्या नीतीश और लालू ने फिर मिलाया हाथ? पुरानी तस्वीर वायरल, दावा झूठा!
पोस्टर से गायब कांग्रेस नेता, क्या यह अपमान नहीं? चिराग पासवान गरजे!
अफ्रीका सीरीज के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम घोषित: 3 स्टार खिलाड़ियों की वापसी
वाहियात औरत के टैग से भड़कीं तान्या मित्तल, नीलम-फरहाना की दुश्मनी में टूटी दोस्ती!
सीएम भगवंत मान का फर्जी वीडियो: फेसबुक-गूगल को कोर्ट का आदेश, 24 घंटे में हटाएं
गूगल का धमाका: क्वांटम चिप Willow ने सुपरकंप्यूटर को 13,000 गुना रफ्तार से पछाड़ा!
दोस्ती के नाम पर समलैंगिक संबंध, बेटी के साथ दरिंदगी तो पिता ने काटा प्राइवेट पार्ट!
पाकिस्तानी जनरल ने मानी भारत की ताकत, कहा - अकेले नहीं निपट सकते
यूपी में दलित बुजुर्ग को पेशाब चाटने पर मजबूर, पीड़ित ने सुनाई आपबीती
यहां से लेकर वहां तक रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, मंत्रालय ने दिया जवाब