एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बनकर आए। उन्होंने विराट कोहली और शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया।
बार्टलेट ने सातवां ओवर फेंकने आए और पहली ही गेंद पर कप्तान शुभमन गिल को मिचेल मार्श के हाथों कैच करा दिया।
इसके बाद, उसी ओवर में विराट कोहली, जो चार गेंदें खेल चुके थे, बार्टलेट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कोहली इस तरह लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए। इससे पहले पर्थ में भी वह खाता नहीं खोल पाए थे।
यह पहली बार है जब कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं।
आखिर ये जेवियर बार्टलेट हैं कौन, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए इस वनडे मैच में मुसीबत खड़ी कर दी?
26 वर्षीय बार्टलेट एडिलेड मैच से पहले 4 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। उनके नाम क्रमश: 12 और 15 विकेट हैं। वह आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
साल 2023-24 का बिग बैश लीग (बीबीएल) सीजन उनके लिए शानदार रहा था, जहां वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।
उन्होंने 2 फरवरी 2024 को मेलबर्न में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच से शुरुआत की थी। अपने करियर में अभी तक खेले गए 5 वनडे मुकाबलों की 5 पारियों में उन्होंने 15 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस दौरान उन्होंने दो बार 4 विकेट हॉल भी पूरा किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे में उन्होंने 4-4 विकेट लिए।
इसके बाद उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया। बिग बैश लीग से पहले उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी की। वह महज 18 साल की उम्र में क्वींसलैंड की टीम का हिस्सा बन गए थे।
बार्टलेट ने अभी तक खेले गए 11 टी20आई की 10 पारियों में 7 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/13 का रहा है।
VIRAT KOHLI GONE FOR HIS SECOND DUCK OF THE SERIES!#AUSvIND | #PlayoftheDay | @BKTtires pic.twitter.com/jqIdvMeX9T
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 23, 2025
जेवियर बार्टलेट: कौन हैं वो गेंदबाज जिन्होंने भारत को किया पस्त?
बाल पकड़कर घसीटा, चीखती रही लड़की: UP पुलिस की गुंडागर्दी कैमरे में कैद
शख्स को नंगा कर पूरे बदन पर बांधे पटाखे, फिर सबके सामने लगा दी आग
सीएम भगवंत मान का फर्जी वीडियो: फेसबुक-गूगल को कोर्ट का आदेश, 24 घंटे में हटाएं
बिहार चुनाव 2025: वो सिर्फ लठ चलाना और झगड़ा करना जानते हैं - विपक्ष पर PM मोदी का हमला
सीसीटीवी में कैद खौफनाक पल! लिफ्ट में फंसा मासूम का हाथ, मां मोबाइल में व्यस्त
हिंदू परिवार ने घर में बनवाई मजार, गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़ा चबूतरा, गांव में तनाव
पांच सितारा होटल में पद्मासन लगाने पर अपमान , YourStory फाउंडर श्रद्धा शर्मा ने लगाया आरोप
दरभंगा में बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने फेंका पाग, मचा बवाल!
थप्पड़ मारने वाले भीलवाड़ा के SDM निलंबित!