प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार में उतरने से पहले गुरुवार शाम को बिहार के एनडीए के युवा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार नारे को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।
युवा कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, उनके गठबंधन को ठगबंधन बताया और बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनवाने का आह्वान किया।
बिहार के चुनावी रण में उतरने से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष, खासकर राजद पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने अपने फायदे के लिए बिहार की दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद कर दिया।
जो लोग अपने आप को गठबंधन कहते हैं, बिहार की जनता उनको लठबंधन कहती है। वो सिर्फ लठ चलाना और झगड़ा करना जानते हैं। लठबंधन वालों के लिए अपना स्वार्थ ही सबसे बड़ा है। इन्हें बिहार के युवाओं की चिंता नहीं है, पीएम मोदी ने कहा।
उन्होंने आगे कहा कि दशकों तक देश और बिहार के नौजवान नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पीड़ित रहे, लेकिन इन लोगों ने आपको नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ को ही प्राथमिकता दी। माओवादी आतंक से मदद लेकर ये लोग चुनाव भी जीतते रहे।
बिहार को तबाह करने में नक्सलवाद-माओवादी आतंक ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। ये माओवादी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल कुछ भी खोलने नहीं देते थे और बने बनाए संस्थान को बम से तोड़ देते थे। ये उद्योगों को घुसने नहीं देते थे, इसलिए इनके राज में विकास पूरी तरह चौपट हो गया था। मैं मानता हूं कि इन्होंने बिहार की दो पीढ़ियों के भविष्य बर्बाद किए हैं, पीएम मोदी ने कहा।
उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार के लोग जंगलराज को वापस नहीं आने देंगे।
अपनी बात को खत्म करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार देश से कंधे से कंधा मिलाकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश और बिहार दोनों में एक स्थिर सरकार का होना है। जब स्थिरता होती है, तो विकास की गति भी तेज होती है।
बिहार के चुनावी रण में उतरने से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष खासकर राजद पर जोरदार हमला बोला. बिहार के NDA कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि विपक्ष ने अपने फायदे के लिए बिहार की दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद कर दिया@narendramodi #BiharElection2025 pic.twitter.com/cyjFL1Gbuo
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 23, 2025
सड़क पर जलते स्काई शॉट में फंसी टिर्री, कैमरे में कैद हुआ डरावना मंजर
भारत अपने फैसले खुद करेगा: ट्रंप के दावे पर शशि थरूर का पलटवार
युजवेंद्र चहल का एलिमिनी दर्द: 4.75 करोड़ पर मां कसम वाला सवाल!
दरभंगा में बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने फेंका पाग, मचा बवाल!
बीच मैच में रोहित शर्मा ने ली कप्तानी, देखते रहे शुभमन गिल!
नशे में धुत पंजाबी ड्राइवर ने अमेरिका में मचाया कोहराम, 3 की मौत
नशे में धुत भारतीय ट्रक ड्राइवर ने मचाया कहर, अमेरिका में 3 की मौत
वेनेजुएला: उड़ान भरते ही विमान बना आग का गोला, दो की दर्दनाक मौत
बरेली हिंसा के बाद नया मोड़: बहू निदा खान ने मौलाना तौकीर रजा को बताया माफिया!
ट्रंप के डॉलर का गुरूर तोड़ने के लिए चीन का गोल्ड बम , जिनपिंग की नई चाल!