वेनेजुएला के ताचिका राज्य में गुरुवार को एक भयावह विमान हादसा हुआ. पैरामिलो एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक निजी विमान PA-31 अचानक आग के गोले में तब्दील हो गया.
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए दिल दहला देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान मुश्किल से जमीन से ऊपर उठा था कि अचानक झुकते हुए रनवे पर गिर पड़ा. इसके बाद विमान में जोरदार धमाका हुआ और वह आग की लपटों में घिर गया.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह हादसा पैरामिलो एयरफील्ड में दोपहर 12 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि विमान के टेकऑफ के समय उसका एक टायर फट गया, जिससे पायलट का नियंत्रण छूट गया. कुछ ही सेकेंड में विमान एक तरफ झुक गया और रनवे पर गिरते ही आग की लपटों में घिर गया.
मरने वालों की पहचान टोनी बोरटोन और जुआन मालडोनाडो के रूप में की गई है. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फायर ब्रिगेड, सिविल प्रोटेक्शन टीम और बोलीवेरियन नेशनल पुलिस (PNB) ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया.
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान सरकारी लॉजिस्टिक गतिविधियों से जुड़ा था. हादसे की जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि विमान पाइपर चेयेन (PA-31T1) मॉडल का था, जिसे 1970 के दशक के आखिर में अमेरिका की कंपनी Piper Aircraft ने बनाया था. यह ट्विन-इंजन विमान अपनी परफॉर्मेंस और सुरक्षा के लिए मशहूर माना जाता है.
यह हादसा वेनेजुएला में पिछले एक महीने में दूसरा बड़ा हवाई दुर्घटना है. सितंबर में भी एक निजी लियरजेट 55 विमान कराकास के सिमोन बोलिवार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. उस समय दो यात्री घायल हुए थे. बताया गया था कि तेज़ हवाओं और खराब मौसम के कारण विमान का संतुलन बिगड़ गया था.
Ongoing: a PA-31 crashed in San Cristóbal (Venezuela), all 2 aboard died. Aircraft registration was YV1443 (Via pro_plane_pilot) pic.twitter.com/7Vjul7DDgw
— Air Safety #OTD by Francisco Cunha (@OnDisasters) October 22, 2025
गरीबी नहीं, हुनर बोला! सड़क पर ड्राई फ्रूट बेचने वाली बच्ची की फर्राटेदार अंग्रेजी से सब हैरान
न गुस्सा, न निराशा, बस खामोशी: कोहली के अलविदा का क्या है मतलब?
आधी रात में रेलवे का चमत्कार: 40 मिनट में खोई घड़ी बरामद!
ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़! सहयात्री के विरोध से हरकत में आया प्रशासन
गुजरात: विधायकों के लिए आलीशान आवास, अमित शाह ने किया उद्घाटन!
रोहित शर्मा ने तोड़ा गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड, बने एशिया के सिक्सर किंग
एक अधूरी रील ने ली जान, भाई दूज पर छाया मातम
मैदान पर दिखे डबल जुरेल , गिल ने भूला किट, पहना ध्रुव का स्वेटर!
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 18 साल बाद टेस्ट में हराया, सीरीज हुई बराबर
अजीबोगरीब गेंदबाज की पाक टीम में एंट्री, बाबर आजम T20 स्क्वॉड में शामिल