बरेली में हाल ही में हुई हिंसा की आंच अब आला हजरत परिवार तक पहुंच गई है। हिंसा के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा फिलहाल जेल में हैं।
तौकीर रजा की बहू निदा खान ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निदा का कहना है कि मौलाना के समर्थक उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं।
निदा खान, जो दरगाह आला हजरत की बहू रह चुकी हैं, ने कहा कि बरेली हिंसा के मामले में तौकीर रजा की गिरफ्तारी बिल्कुल सही है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने इस परिवार में रहते हुए बहुत कुछ सहा है। शादी के बाद पति से विवाद हुआ और मामला तलाक तक पहुंच गया है जो फिलहाल कोर्ट में लंबित है।
निदा खान का कहना है कि उन्हें सालों तक मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पहले भी उन पर हमला हो चुका है और अब हिंसा के बाद उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें लगातार फोन कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां और गालियां मिल रही हैं।
निदा खान ने आरोप लगाया है कि मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों का ब्रेनवाश करके दंगे भड़काए। उन्होंने कहा कि उनकी सोच तालिबानी जैसी है और उनके समर्थक ही बरेली हिंसा में शामिल थे। निदा ने यह भी दावा किया कि मौलाना ने पाकिस्तान में भी शादी की थी, जिसे बाद में तीन तलाक देकर छोड़ दिया और फिर दूसरी शादी कर ली।
निदा खान ने कहा कि उन्हें अब खुले तौर पर धमकियां मिल रही हैं और उनकी जान को खतरा है। यदि उन्हें कुछ होता है, तो इसके लिए मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थक ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
26 सितंबर को बरेली में हुई हिंसा में कई लोग घायल हुए और सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ था। पुलिस जांच में मौलाना तौकीर रजा की भूमिका सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर धार्मिक और पारिवारिक विवाद को गरमा दिया है।
*बरेली, यूपी: आला हज़रत परिवार की बहू निदा खान ने वीडियो जारी कर मौलाना तौक़ीर रज़ा के समर्थकों पर धमकी देने का आरोप लगाया हैं। निदा का कहना है कि 26 सितंबर की झड़प के बाद से उन्हें लगातार कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा— जो तौक़ीर मियां ने किया, वही… pic.twitter.com/BDBqBYeA0E
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) October 23, 2025
रोहित शर्मा का डबल धमाका: पहले याराना, फिर रनों से दिखाया दम!
आप विधायक मेहराज मलिक की रिहाई की मांग उठी, पीएसए लगाने पर विवाद
एडिलेड में कोहली का विदाई इशारा: क्या यह युग का अंत है?
एसडीएम ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो
फाइव-स्टार होटल में आलथी-पालथी मारकर बैठने पर महिला को टोका, विवाद
बाल पकड़कर घसीटा, चीखती रही लड़की: UP पुलिस की गुंडागर्दी कैमरे में कैद
ट्रंप से डरे मोदी? आसियान समिट में मलेशिया न जाने पर कांग्रेस का हमला
बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, मुकेश सहनी समेत कई बनेंगे उपमुख्यमंत्री
मिथिला पाग का अपमान: BJP विधायक की सफाई के बाद भी बढ़ता विवाद
एडिलेड में 17 साल बाद भारत की हार, कप्तान गिल ने बताई ये वजह!