दरभंगा में गायिका मैथिली ठाकुर की सभा में मिथिला पाग के अपमान का मामला बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश की बीजेपी विधायक केतकी सिंह द्वारा जनसभा में मिथिला पाग को फेंकने से लोगों में भारी नाराजगी है।
विद्यापति सेवा संस्थान ने निंदा प्रस्ताव पारित कर बीजेपी आलाकमान से केतकी सिंह के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और सार्वजनिक माफ़ी मांगने की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी पाग फेंके जाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग केतकी सिंह से माफी की मांग कर रहे हैं।
विवाद बढ़ता देख केतकी सिंह ने सफाई दी है और खुद सिर पर मिथिला पाग पहनकर सफाई दी है। उन्होंने इस मुद्दे को विपक्ष की साजिश बताया और कहा कि उनकी मिथिला पाग के अपमान की कोई मंशा नहीं थी।
हालांकि, केतकी के बयान से मामला शांत नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया से लेकर दरभंगा-मधुबनी में कई संस्थाओं ने केतकी के कृत्य को अपमानजनक बताया है।
मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं. कमला कांत झा ने कहा कि पाग का अपमान करने से करोड़ों मिथिलावासियों की भावना आहत हुई है। उन्होंने केतकी सिंह के इस कृत्य को जघन्य अपराध बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।
विद्यापति सेवा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बुचरू पासवान ने कहा कि मिथिला में पाग का स्थान सर्वोपरि है और इसका अपमान करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रो. जीवकांत मिश्र ने कहा कि विवेकहीन नेत्री द्वारा अपमानजनक कृत्य करने से अधिक दोषी वे लोग हैं, जिन्होंने ताली बजाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज के प्रत्याशी पूर्व IPS अधिकारी आरके मिश्रा ने कहा कि पाग मिथिला की अस्मिता और परंपरा का प्रतीक है और इसका अपमान पूरे मैथिलों का अपमान है। उन्होंने केतकी सिंह को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।
गौरतलब है कि केतकी सिंह ने एक चुनावी सभा में यह कहकर पाग को फेंक दिया था कि यह मिथिला का सम्मान नहीं है, बल्कि मैथिली ठाकुर मिथिला का सम्मान हैं।
*यूपी की भाजपा विधायक केतकी सिंह को बिहार की सांस्कृतिक सजगता का अंदाज़ा नहीं. मिथिला के सम्मान पाग का अपमान करते हुए कह रही हैं कि मिथिला का सम्मान पाग नहीं, मिथिला का सम्मान भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर है और पाग को टेबल पर फेंक देती है. वोट काटकर चली गई होंगी यूपी. वहाँ… pic.twitter.com/V4OfMGeHCD
— Dr. Laxman Yadav (@DrLaxman_Yadav) October 23, 2025
यमुना की सफाई: फिनलैंड की मशीन से हटेगी सालों पुरानी गाद, प्रवेश वर्मा ने गिनाई खूबियां
रूसी तेल पर ट्रंप के बोल: थरूर का करारा जवाब, अपनी हद में रहें अमेरिकी राष्ट्रपति
रोहित शर्मा का डबल धमाका: पहले याराना, फिर रनों से दिखाया दम!
इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा इस चप्पल के ब्रांड का नाम, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
पोस्टर से गायब कांग्रेस नेता, क्या यह अपमान नहीं? चिराग पासवान गरजे!
डिट्रांज़िशन का खौफनाक सच: पबर्टी ब्लॉकर्स और हार्मोन ने किशोरों को किया तबाह!
विराट कोहली लगातार दूसरी बार डक पर आउट, क्या संन्यास का है संकेत?
मैदान पर दिखे डबल जुरेल , गिल ने भूला किट, पहना ध्रुव का स्वेटर!
पाकिस्तानी जनरल ने मानी भारत की ताकत, कहा - अकेले नहीं निपट सकते
न्यूजीलैंड में सरकार के खिलाफ बवाल: 1 लाख से ज्यादा नर्सें और शिक्षक हड़ताल पर