मैं अभी जीवित, इलाज करने वाले डॉक्टर सब चल बसे! - प्रेमानंद महाराज का ठहाका
News Image

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी सेहत को लेकर एक दिलचस्प टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में एकांतिक वार्ता के दौरान, महाराज ने अपने इलाज करने वाले डॉक्टरों के बारे में बात की।

महाराज ने हंसते हुए कहा, जितने डॉक्टर आये, सब पधार गये, मरीज अभी भी बना हुआ है। उनका इशारा इस ओर था कि उनके इलाज करने वाले कई डॉक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे, जबकि वे अभी भी जीवित हैं।

यह बातचीत तब शुरू हुई जब उनसे मिलने आए उनके एक पुराने साथी ने कहा कि ऐसा लगता है कि सबकी थोड़ी-थोड़ी आयु देकर के आपकी आयु बढ़ जाये, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। इस पर महाराज ने हंसते हुए कहा कि ऐसी ही व्यवस्था से चल रहे हैं।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 18 साल पहले टंडन साहब ने उनके सामने कहा था कि वे ढाई या पांच वर्ष और जीवित रहेंगे, लेकिन वे (टंडन साहब) पहले ही चले गए।

एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए, महाराज ने बताया कि फोगला आश्रम के पीछे रहने वाले आयुर्वेदिक डॉक्टर, जिन्होंने पहले उनका इलाज शुरू किया था, वे भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस पर उन्होंने खूब जोर से हँसते हुए कहा, अच्छा है, अच्छा है, अच्छा है...

प्रेमानंद महाराज ने अंत में कहा, जितने डॉक्टर आये पधार गये, मरीज अभी बना हुआ है। वहां उपस्थित लोगों में से किसी ने उन्हें बताया कि पारीकजी भी चले गए। उनके साथी ने कहा कि आध्यात्मिकता के कारण उनकी आयु बढ़ रही है।

गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज पिछले दो दशकों से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। पिछले कई सालों से उनका रोजाना डायलिसिस होता है और डॉक्टर की देखरेख में ही उनका इलाज चल रहा है।

हाल ही में उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की भी खबरें आई थीं, जिसके चलते उन्होंने पदयात्रा सीमित कर दी है। सोमवार को उन्हें जांच के लिए बिरला मंदिर स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर ले जाया गया था।

बांके बिहारी मंदिर में देहरी पूजन के दौरान कोरिडोर के विषय में प्रेमानंद महाराज और उनके परिकरों ने कुछ नहीं बोला।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

एडवेंचर के नाम पर पागलपन! 9 महीने के बच्चे को लेकर पोलैंड की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़े माता-पिता

Story 1

भारत-जापान समुद्री अभ्यास में INS सह्याद्रि शामिल, जानिए क्या है इसकी ताकत

Story 1

भारत से जुड़े झूठे आरोप पर अफगानिस्तान का पाकिस्तान को करारा जवाब

Story 1

असम सरकार का बड़ा ऐलान: लव जिहाद रोकने के लिए लाएगी विधेयक

Story 1

ज्यादा बोला तो जेल में कटेगा बुढ़ापा! ऑफिस में रील देख रही थी लड़की, सीनियर ने टोका तो दी धमकी

Story 1

जंभाई लेते ही बिगड़ा यात्री का जबड़ा, रेलवे डॉक्टर ने 3 मिनट में किया ठीक, वीडियो वायरल!

Story 1

तोते ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर पुलिस को किया हैरान, वीडियो वायरल

Story 1

क्या एक साथ न लड़ने वाले 13 करोड़ जनता का नेतृत्व करेंगे?

Story 1

हेयर स्ट्रेटनर में बाल फंसे, हथौड़े से तोड़कर बचाई जान!

Story 1

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला: छठ पर डेढ़ दिन की छुट्टी, पूर्वांचल के लोगों को तोहफा!