अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने पाकिस्तान के उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिनमें क्षेत्रीय तनावों से भारत को जोड़ा गया है। उन्होंने इन आरोपों को बेमानी, तर्कहीन और अस्वीकार्य बताया है।
मंत्री मुजाहिद ने स्पष्ट रूप से कहा कि काबुल अपनी विदेश नीति स्वतंत्र रूप से संचालित करता है और भारत के साथ अपने संबंधों को राष्ट्रीय हितों के अनुसार और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा, ये आरोप पूरी तरह आधारहीन हैं। हमारी नीति कभी भी किसी देश के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल करने वाली नहीं होगी। हम भारत के साथ एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में संबंध बनाए रखेंगे और उन्हें अपने राष्ट्रीय हितों के अनुसार मजबूत करेंगे।
मुजाहिद ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्तों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि काबुल चाहता है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ अच्छे पड़ोसी और व्यापारिक संबंध बनाए जाएं। उन्होंने कहा, अफगानिस्तान और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं। इनके बीच तनाव किसी के लिए भी ठीक नहीं है। रिश्ते आपसी सम्मान और अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए।
उन्होंने दोहा समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि तुर्की में होने वाली आगामी बैठक का मकसद इस समझौते के कार्यान्वयन और निगरानी पर ध्यान केंद्रित करना है। मुजाहिद ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान का कानून को न मानना समस्या पैदा कर सकती है और तुर्की और कतर जैसे मध्यस्थ देशों से इसका पालन सुनिश्चित करने की अपील की।
मुजाहिद ने अफगानिस्तान की नीति पर जोर देते हुए कहा कि अफगानिस्तान किसी देश के खिलाफ सशस्त्र समूहों का समर्थन नहीं करता, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अफगान नागरिक साहसपूर्वक अपने देश की रक्षा करेंगे अगर हमला हुआ।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते यूएस नेतृत्व वाली सेनाओं के बाहर जाने और तालिबान सरकार की वापसी के बाद तनावपूर्ण बने हुए हैं। हाल ही में दोनों देशों की सीमा पर हुए संघर्ष में कई लोग मारे गए और काफी ज्यादा नुकसान हुआ।
पाकिस्तान ने बार-बार आरोप लगाया है कि तालिबान प्रशासन सुरक्षाबलों पर हमलों में शामिल समूहों को शरण दे रहा है, जिसमें TTP और इसके सहयोगी शामिल हैं। अक्टूबर में ही पाकिस्तान की सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों पर अफगानिस्तान से आए हमलावरों ने हमला कर 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली। इस बढ़ती हिंसा और सुरक्षा चिंताओं के चलते अफगान शरणार्थियों और प्रवासियों को पाकिस्तान ने वापस भेजा।
पाकिस्तान की सेना ने यह भी आरोप लगाया कि भारत TTP को समर्थन दे रहा है, जिसे भारत ने बार-बार अस्वीकार किया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान अक्सर अपनी आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों के लिए पड़ोसियों को दोष देता है।
The Minister of National Defense strongly rejected claims suggesting that India played a role in the recent tensions between Afghanistan and Pakistan.
— RTA English (@rtaenglish1) October 21, 2025
More details in the report below!#RTA pic.twitter.com/xgoqeCK45B
किंग कोबरा से छेड़छाड़ पड़ी भारी, पैर से लिपट गया ज़हरीला सांप!
बाल-बाल बचीं राष्ट्रपति मुर्मू, केरल में लैंडिंग के दौरान धंसा हेलिपैड!
नोएडा: होटल की बालकनी में महिला को अश्लील इशारे, लाठी-डंडों से हंगामा!
ताज होटल में पालथी पर विवाद: महिला का आरोप, मैनेजर ने टोका!
वायरल वीडियो: क्या खड़गे ने राहुल और तेजस्वी को डुबाने वाला बताया? सच्चाई सामने आई
बिहार चुनाव 2025: छठ बाद उत्तर बिहार से प्रचार शुरू करेंगे राहुल गांधी, महागठबंधन के लिए मांगेंगे वोट!
बेलग्रेड संसद पर आतंकी हमला: गोलीबारी और आगजनी से दहशत, एक गिरफ्तार
क्या सिर्फ मुसलमानों को दबाना चाहते हैं? सरफराज खान के मामले में अबू आजमी की एंट्री
बाबा महाकाल का दरबार और भी भव्य, अब श्री अन्न का प्रसाद और अपना बैंड!
हिंद-प्रशांत में भारत-जापान का शक्ति प्रदर्शन: INS सह्याद्रि योकोसुका पहुंचा!