क्रिकेटर सरफराज खान को इंडिया-ए क्रिकेट टीम में न चुने जाने का मामला अब सियासी रंग लेता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अबू आजमी का कहना है, यह सच है कि हर क्षेत्र में मुसलमानों का अपमान किया जा रहा है. मुसलमानों को नमाज़ पढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वे बस मुसलमानों को दबाना चाहते हैं. जो खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो, उन्हें खेलने का मौका दिया जाना चाहिए.
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया था कि, क्या सरफराज खान को उनके उपनाम की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई? सिर्फ पूछ रही हूं.
शमा मोहम्मद के इस पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा, यह महिला और उनकी पार्टी बीमार हैं. रोहित शर्मा को मोटा कहने के बाद, अब वह और उनकी पार्टी हमारी क्रिकेट टीम को भी सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती हैं. देश का बंटवारा करके मन नहीं भरा क्या? उसी टीम में मोहम्मद सिराज और खलील अहमद खेलेंगे. भारत को सांप्रदायिक और जातिगत आधार पर बांटना बंद करो.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैचों के लिए बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारत ए टीम का ऐलान किया था, जिसमें सरफराज खान को शामिल नहीं किया गया था.
हालांकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सरफराज खान के टीम में न चुने जाने के पीछे इंजरी को वजह बताया था.
सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने आखिरी बार भारत ए के लिए कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 92 रनों की शानदार पारी खेली थी. पिछले पांच सालों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 110.47 रहा है. उन्होंने 2,541 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक और 10 शतक शामिल हैं. भारत के लिए उन्होंने पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल नवंबर में घरेलू सीरीज में शतक लगाया था.
#WATCH | On Congress national spokesperson Shama Mohamed s tweet on Cricketer Sarfaraz Khan, Samajwadi Party leader Abu Asim Azmi says, ...It is true that Muslims are being disrespected in all areas, muslims are not being allowed to offer namaz, they just want to suppress… pic.twitter.com/bLHoDBktWX
— ANI (@ANI) October 22, 2025
वायरल वीडियो: क्या खड़गे ने राहुल और तेजस्वी को डुबाने वाला बताया? सच्चाई सामने आई
जगन्नाथ पुरी से राम मंदिर तक! IRCTC का शानदार टूर पैकेज, दर्शन का सुनहरा अवसर
आसिफ अफरीदी ने रचा इतिहास, 148 साल में पहली बार हुआ ऐसा!
मेरठ में मंत्री के करीबियों की गुंडागर्दी! छात्रों से सड़क पर नाक रगड़वाई, पुलिस रही खामोश?
दिवाली पर सोन पापड़ी मिलने पर भड़के कर्मचारी, फैक्ट्री गेट पर लगा दी ढेरी!
बिहार चुनावी पारा: समस्तीपुर से छपरा, पीएम मोदी की मेगा रैलियां!
बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे का संकट, कांग्रेस ने उतारा चाणक्य , तेजस्वी ने दिखाया स्वैग
छठ पूजा 2025: बिहार के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, 12,000 विशेष ट्रेनें!
ताज होटल में पालथी पर बवाल: महिला का आरोप, अपमानित किया गया
असम सरकार का बड़ा ऐलान: लव जिहाद रोकने के लिए लाएगी विधेयक