जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसद संजय कुमार झा ने महागठबंधन में चल रहे घमासान पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जो दल एकजुट होकर चुनावी मैदान में नहीं उतर सकते, वो बिहार की 13 करोड़ जनता का नेतृत्व करने की बात कैसे कर सकते हैं?
संजय झा ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता सब कुछ भली-भांति समझती है और इसी वजह से राज्य में एनडीए की लहर चल रही है। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 14 नवंबर को एनडीए एक बार फिर सरकार बनाएगा।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मची भारी खींचतान पर उन्होंने कटाक्ष किया। खास तौर पर, कई सीटों पर राजद और कांग्रेस द्वारा अपने-अपने उम्मीदवार खड़े करने और इसे फ्रेंडली फाइट बताने पर उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने व्यंग्य करते हुए पूछा कि यह कैसी दोस्ताना लड़ाई है, जब ये दल आपस में ही भिड़े हुए हैं?
जदयू सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़ सकते, उन पर बिहार की जनता का भरोसा कैसे किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता जानती है कि ये लोग फिर से बिहार में अराजकता और जंगलराज लाना चाहते हैं, लेकिन राज्य की जनता अब ऐसा होने नहीं देगी।
राहुल गांधी को पॉलिटिकल टूरिस्ट बताते हुए संजय झा ने उन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ औपचारिक उपस्थिति दर्ज कराने बिहार आते हैं। उनका राज्य से कोई जुड़ाव नहीं रहा और न ही उन्होंने कभी बिहार के लिए कुछ किया।
इसके विपरीत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जनता के बीच सक्रिय हैं, जबकि महागठबंधन में टिकट को लेकर आंतरिक कलह और विवाद जारी है। संजय झा ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष ने ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं जिनका आचरण और चरित्र संदिग्ध रहा है, और जो कभी जंगलराज के प्रतीक माने जाते थे।
संजय झा ने एसआईआर के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले इसे लेकर खूब हल्ला मचाया गया, यात्राएं निकाली गईं, लेकिन अब किसी को इसकी चर्चा करने की फुर्सत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मुद्दा उठाया और फिर विदेश रवाना हो गए।
*पटना: JDU सांसद संजय कुमार झा का महागठबंधन पर हमला. बोले- जो दल आपस में एकमत नहीं, वे 13 करोड़ बिहारीयों का नेतृत्व कैसे करेंगे? एनडीए की लहर है, 14 नवंबर को फिर सरकार बनेगी. #BiharElections2025 #SanajyKumarJha #JDU #NDA #NitishKumar #ElectionUpdate #AssemblyElection… pic.twitter.com/ABes5t8BdU
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 21, 2025
क्या दिल्ली में छठ पर्व पर मिलेगी डेढ़ दिन की छुट्टी?
ऑनलाइन कर जल्दी, निकाल: ट्रेन में किन्नर की जबरन वसूली, वीडियो वायरल
यूपी में सत्ता की धौंस: BJP नेता ने पुलिस के सामने कारोबारी से सड़क पर रगड़वाई नाक, मंगवाई माफी
ईशान किशन पर मंडरा रहा बड़ा खतरा! मुंबई, कोलकाता और राजस्थान की नजर
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे: अगरकर पहुंचे एडिलेड, रोहित-विराट की बल्लेबाजी पर नजर
नोएडा: होटल की बालकनी में महिला को अश्लील इशारे, लाठी-डंडों से हंगामा!
दिनदहाड़े महिला को पिस्तौल दिखाकर लूटी सोने की चेन, वीडियो वायरल
ट्रम्प का धमाका: चीन पर लगेगा 155% टैरिफ!
ताज होटल में पालथी पर विवाद: महिला का आरोप, मैनेजर ने टोका!
राष्ट्रपति मुर्मू के हेलिकॉप्टर लैंडिंग के बाद धंसा हेलीपैड, टला बड़ा हादसा