यूपी में सत्ता की धौंस: BJP नेता ने पुलिस के सामने कारोबारी से सड़क पर रगड़वाई नाक, मंगवाई माफी
News Image

मेरठ में एक भाजपा नेता ने खुलेआम सत्ता का दुरुपयोग किया। किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा ने मामूली विवाद के बाद एक व्यापारी को पुलिस के सामने सड़क पर नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया और उससे माफी मंगवाई। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर की धौंस भी दी।

यह पूरी घटना पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित मंत्री के कार्यालय के बाहर घटी। कई पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन आरोपी पीड़ितों को धमकाता और गाली-गलौज करता रहा। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर किरकिरी से बचने के लिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विकुल को गिरफ्तार कर लिया है।

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने इस घटना से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और पुलिस अपने हिसाब से कार्रवाई करे। विकुल चपराणा भाजपा किसान मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष है और खुद को मंत्री सोमेंद्र तोमर का करीबी बताता है।

आरोप है कि विकुल 19 अक्टूबर की रात तेजगढ़ी चौराहे पर मंत्री सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के नीचे साथियों के साथ मौजूद था। उसी जगह पर शास्त्रीनगर डी-ब्लॉक निवासी व्यापारी सत्यम रस्तोगी अपने दोस्त के साथ होटल पर खाना खाने आए थे। पार्किंग को लेकर विकुल और उसके साथियों का सत्यम और उनके दोस्तों से विवाद हो गया।

विकुल के साथियों ने व्यापारी की कार का शीशा भी तोड़ दिया। जब भीड़ जुटी तो तेजगढ़ी पुलिस चौकी से कुछ पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। विकुल ने पुलिस वालों के सामने ही मंत्री सोमेंद्र तोमर को अपना बड़ा भाई बताते हुए सत्यम से गाली-गलौज की और अंजाम भुगतने की धमकी दी।

सत्यम को घुटने पर बिठाकर सड़क पर नाक रगड़वाई और हाथ जोड़कर माफी मंगवाई, जिसके बाद उन्हें वहाँ से जाने दिया गया। इस सारे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। वीडियो में व्यापारी नाक रगड़ता और हाथ जोड़कर माफी मांगता दिख रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सत्यम के भाई आदित्य रस्तोगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में धारा 115(2), 352, 351(2) के तहत कार्रवाई करते हुए विकुल चपराणा को नामजद और बाकी को अज्ञात में आरोपी बनाया गया है। विकुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मंत्री के नाम पर दबंगई को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने सक्रियता दिखाई है। उन्होंने मामले की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया को दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए भाजपा में कोई स्थान नहीं है और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ व्यापार मंडल ने भी व्यापारी सत्यम रस्तोगी के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा की है। मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने बताया कि बुधवार को एसएसपी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष से अभद्रता कर रहा है। जानकारी मिलने पर पता चला कि वीडियो मेडिकल थानाक्षेत्र का है। दोनों पक्षों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। विकुल और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है और मुख्य आरोपी विकुल को हिरासत में लिया गया है।

सोमेंद्र तोमर का कहना है कि इस विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने उनका नाम लेकर कानून अपने हाथ में लेने का काम किया है तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पेशाब चाटो नहीं तो...! काकोरी में दलित बुजुर्ग से हैवानियत, भड़का आक्रोश

Story 1

यूपी में सत्ता की धौंस: BJP नेता ने पुलिस के सामने कारोबारी से सड़क पर रगड़वाई नाक, मंगवाई माफी

Story 1

सूरत: ट्रेन में बैठने के लिए मीलों लंबी कतार! अनोखा नज़ारा

Story 1

वायरल वीडियो: शिक्षक ने मासूम छात्र को पीटा, गिरफ्तारी!

Story 1

भारत से जुड़े झूठे आरोप पर अफगानिस्तान का पाकिस्तान को करारा जवाब

Story 1

मधुमक्खियों के झुंड में जानलेवा छलांग: शहद निकालने के लिए शख्स ने उठाया हैरतअंगेज जोखिम

Story 1

त्योहारी सीजन में रेलवे चलाएगा 7,800 अतिरिक्त ट्रेनें, भीड़ पर रहेगी वॉर रूम की नजर

Story 1

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे: अगरकर पहुंचे एडिलेड, रोहित-विराट की बल्लेबाजी पर नजर

Story 1

दिल्ली: धनतेरस पर शातिर महिला चोरों का कारनामा, असली जेवरों को नकली से बदला!

Story 1

ताज होटल में पालथी मारकर बैठना गुनाह? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस