मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के माहौल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने 20 साल के कार्यकाल का बखान करते हुए कहा कि पहले लोग शाम को घर से निकलने में डरते थे, लेकिन आज बिहार में भय का कोई माहौल नहीं है.
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार पिछले 20 वर्षों से विकास कार्यों में लगी है. उन्होंने लोगों से पहले की सरकारों की स्थिति को याद करने का आग्रह किया, जब शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे, समाज में विवाद था, शिक्षा की स्थिति खराब थी, सड़कें कम थीं और बिजली भी कम घरों में थी.
उन्होंने कहा कि जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने सभी लोगों के लिए काम किया. अब किसी प्रकार के डर या भय का वातावरण नहीं है. राज्य में प्रेम, भाईचारे और शांति का माहौल है.
मुख्यमंत्री ने अगले 5 सालों का लक्ष्य बताते हुए कहा कि 10 लाख रोजगार की बात थी, लेकिन अब तक 40 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है. कुल 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है.
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में महिलाओं के रोजगार के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की गई है. इसके तहत हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की राशि दी जा रही है. अब तक 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं को यह राशि दी जा चुकी है. शेष महिलाओं को राशि देने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है. जिनका रोजगार अच्छा चलेगा, उन्हें 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.
*#WATCH | मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हमारी सरकार लगातार 20 वर्षों से विकास के कामों में लगी हुई है लेकिन हम लोगों के पहले जो सरकार थी उसकी क्या स्थिति थी वो याद कीजिए। शाम के समय के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे... समाज… pic.twitter.com/586oKDidGZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2025
ज्यादा बोला तो जेल में कटेगा बुढ़ापा! ऑफिस में रील देख रही थी लड़की, सीनियर ने टोका तो दी धमकी
जीविका दीदियां: तेजस्वी का ₹32,000 का वादा, RJD की MAA स्कीम क्या है?
तीस्ता मास्टर प्लान: बांग्लादेश में प्रदर्शन, क्या चीन समर्थित योजना भारत के लिए खतरे की घंटी है?
गजब! शख्स ने परछाई से दिखाया जादुई खेल, देखकर दंग रह गए लोग
पाकिस्तान में टमाटर के दाम आसमान पर, 700 रुपये किलो तक पहुंचा भाव!
जमुई में वोटिंग से पहले AK-47 की मैगजीन बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार चुनाव 2025: छठ बाद उत्तर बिहार से प्रचार शुरू करेंगे राहुल गांधी, महागठबंधन के लिए मांगेंगे वोट!
इमोशन के बिना इंसान पशु के समान : DMK नेता अंबिल महेश का ट्रोलर्स को करारा जवाब
नीतीश कुमार का अजीब व्यवहार: महिला को पहनाई माला, तेजस्वी ने उठाए स्वास्थ्य पर सवाल
मौत को छूकर चाचा लौटे! ट्रैक पर बैठे थे, सामने से आई ट्रेन...फिर...