बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जमुई पुलिस जिले में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए लगातार छापेमारी और तलाशी अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
मलयपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान AK-47 राइफल की लोडेड मैगजीन और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी के निर्देश पर यह संयुक्त अभियान मलयपुर थाना पुलिस, एसटीएफ, सीआरपीएफ 119 बटालियन और जिला आसूचना इकाई (DIU) की टीम द्वारा चलाया गया। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) जमुई ने किया।
तलाशी के दौरान एके-47 की लोडेड मैगजीन बरामद हुई, जिसमें 10 जिंदा गोलियां थीं। इसके साथ ही एसएलआर राइफल के दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। बरामद सभी सामग्रियों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि ये हथियार और कारतूस नक्सली गतिविधियों से संबंधित हो सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये हथियार कहां से आए और इन्हें इलाके में छिपाने के पीछे क्या मकसद था।
इस अभियान में मलयपुर थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी विकास कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) महेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, अर्चना कुमारी और आलोक कुमार समेत एसटीएफ और सीआरपीएफ 119 बटालियन के जवानों ने हिस्सा लिया। टीम ने संभावित ठिकानों पर व्यापक कॉम्बिंग ऑपरेशन और सर्च अभियान चलाया।
जमुई एसपी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए जमुई पुलिस जिलेभर में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। उनके निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से छापेमारी, सर्च अभियान और फ्लैग मार्च आयोजित किए जा रहे हैं।
जमुई एसपी ने स्पष्ट कहा है कि जिले की कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति अवैध हथियारों का इस्तेमाल करता है या चुनाव में बाधा डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन. मलयपुर थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान AK-47 की लोडेड मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. #BiharElections2025 #Jamui #PoliceAction #ElectionUpdate #AssemblyElection #BiharPolitics #prabhatkhabar… pic.twitter.com/YxAdUmt0So
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 21, 2025
दिवाली पर भगवान का जल-परीक्षण : बारिश ने फोड़ा पटाखों का गुब्बारा!
तमिलनाडु में भारी बारिश: 5 जिलों में स्कूल बंद, अन्य दक्षिणी राज्यों में भी अलर्ट
हर घर में सरकारी नौकरी, जीविका दीदियों का कर्ज माफ; तेजस्वी का बड़ा ऐलान
बिग बॉस 19: बर्तन धोने पर गौरव खन्ना अकेले, बसीर से तीखी बहस!
जंभाई लेते ही बिगड़ा यात्री का जबड़ा, रेलवे डॉक्टर ने 3 मिनट में किया ठीक, वीडियो वायरल!
गाय गोहरी पर्व: श्रद्धा या अंधविश्वास? इंसानों के ऊपर से दौड़ती गायें!
ई गजब आदमी है भाई! नीतीश कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार को मंच पर पहनाई माला, तेजस्वी ने कसा तंज
वायरल वीडियो: हेयर स्ट्रेटनर बालों में फंसा, हथौड़े से तोड़ना पड़ा!
मेरठ में मंत्री के करीबियों की गुंडागर्दी! छात्रों से सड़क पर नाक रगड़वाई, पुलिस रही खामोश?
ऑनलाइन कर जल्दी, निकाल: ट्रेन में किन्नर की जबरन वसूली, वीडियो वायरल