दीपावली के दूसरे दिन पड़वा पर्व मनाया जाता है. धार जिले के ग्रामीण अंचलों में यह पर्व खुशियों के साथ गायों के प्रति श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. इसे गाय गोहरी पर्व के रूप में पूरे उत्साह और परंपरा के साथ मनाया जाता है.
इस वर्ष भी धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र के गवलीपुरा गांव में यह पर्व धूमधाम से मनाया गया. गांव के मुख्य मार्ग को दीपों, फूलों और रंगोलियों से सजाया गया. गायों को भी रंग-बिरंगे कपड़ों, फूलों की माला और घंटियों से सजाया गया था. ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर नृत्य करते हुए पर्व का स्वागत किया.
धार जिले के दसाई गांव में गोवर्धन पूजा के दिन गाय गोहरी पर्व मनाया जाता है. मन्नत मांगने वाले लोग औंधे मुंह सोकर अपने ऊपर से पूरे गांव की गायों को गुजारते हैं. आश्चर्य की बात यह है कि उन लोगों को कोई चोट नहीं आती.
इस अनोखे पर्व की सबसे खास परंपरा है मन्नतधारियों के ऊपर से गायों का निकालना. मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए मन्नत मांगता है, वह मन्नत पूरी होने पर जमीन पर लेट जाता है, और उसके ऊपर से सैकड़ों गायें गुज़रती हैं. इसे मन्नत चुकाने की परंपरा कहा जाता है.
मान्यता है कि यह परंपरा सदियों पुरानी है. लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर एक वर्ष, तीन वर्ष, पांच वर्ष या आजीवन हर पड़वा के दिन इसी तरह अपनी आस्था निभाते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि गाय के चरणों से निकलने वाला स्पर्श न केवल शुभ होता है, बल्कि जीवन में समृद्धि और सुख-शांति लाता है.
गाय गोहरी पर्व के अवसर पर गांव में भक्ति गीतों, आरती और सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. पूरे कार्यक्रम के दौरान जय गोमाता और गोवर्धनधारी की जय के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा. इस तरह गवलीपुरा में आज का दिन गायों, ग्रामीणों और परंपरा के इस पवित्र संगम का साक्षी बना.
मध्य प्रदेश के धार जिले के दसाई गांव में दीपावली के दूसरे दिन यानि गोवर्धन पूजा के दिन गाय गोहरी पर्व मनाया जाता है। जिसमें मन्नत मांगने वाले लोग औंधे मुंह सोकर अपने उपर से पूरे गांव की गौमाता को गुजरवाते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि उन लोगों को कोई चोट नहीं आती| जय गौमाता pic.twitter.com/5fF5tZfkK5
— Abhay Singh (@SinghAbhay27) November 9, 2018
बिग बॉस 19: बर्तन धोने पर गौरव खन्ना अकेले, बसीर से तीखी बहस!
शरीर पर पटाखों की लड़ी बांधकर स्टंट, दर्द से कराह उठा शख्स!
पाकिस्तान की बढ़ेगी बेचैनी, भारत रूस से करेगा 10,000 करोड़ का बड़ा मिसाइल सौदा!
उम्मीदवारी रद्द होने पर फूट-फूट कर रोईं RJD नेता श्वेता सुमन, अदालत जाने की बात कही
बिहार चुनाव 2025: राहुल गांधी ने टिकट का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया - दशरथ मांझी के बेटे का दर्द
मंच पर ही नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार, बोले - ऐ खड़े होइए...!
भारत की गोद में तालिबान कहने पर काबुल भड़का, दिल्ली से रिश्ते और मजबूत करेगा
बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी का आरोप - सरकार कर रही मेरे संकल्पों की नकल, जीविका दीदियों का हुआ सबसे बड़ा शोषण
दिनदहाड़े महिला को पिस्तौल दिखाकर लूटी सोने की चेन, वीडियो वायरल
साड़ी के लिए दो महिलाओं में ज़ोरदार लड़ाई, वीडियो वायरल!