मुजफ्फरपुर में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अजीबोगरीब व्यवहार देखने को मिला। उन्होंने मंच पर माला लेकर आई एक महिला से माला लेकर उसी को पहना दी। जदयू सांसद संजय झा ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें डांट दिया और महिला को माला पहनाकर ही माने।
इस घटना के बाद नीतीश कुमार ने माइक्रोफोन पर कहा, ई गजब आदमी है भाई! इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद से 74 वर्षीय नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री के शब्दों को उधार लिया और कहा, गजब आदमी है भाई! अगर मुख्यमंत्री जी स्वस्थ हैं तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं?
तेजस्वी यादव आगामी बिहार चुनावों से पहले नीतीश कुमार की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंता जता रहे हैं। उन्होंने पहले भी नीतीश कुमार के कई वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वे अजीबोगरीब व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री की इस मानसिक स्थिति के लिए उनके करीबी सहयोगी जिम्मेदार हैं, जो गठबंधन सहयोगी भाजपा के कहने पर उनके खाने में मिलावट कर रहे हैं? उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जिससे पता चलता है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने उनकी मां राबड़ी देवी और महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणियां भी की हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री के पास अब सरकार चलाने की क्षमता नहीं है। एक सिंडिकेट सब कुछ चला रहा है और इसका जल्द ही पर्दाफाश हो जाएगा।
पिछले कुछ सालों में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनसे नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जनता के बीच सवाल उठे हैं। कभी वे प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूते हुए तो कभी राष्ट्रगान के दौरान मुस्कुराते हुए और हाथ हिलाते हुए दिखाई दिए हैं।
*ई गजब आदमी है भाई!!! 😀
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 21, 2025
मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ है तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है? #Bihar pic.twitter.com/Xhit9l37Ib
बिहार चुनाव 2025: टिकट कटते ही विद्रोह, क्या एनडीए और महागठबंधन को नुकसान?
ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़: सामने बैठे यात्री ने दिखाई हिम्मत, वीडियो हुआ वायरल
कंटीले बॉर्डर पर अफगान लड़ाकों की खुली चेतावनी: फिर दिखे तो नंगा कर देंगे!
रेल यात्रा में यात्री को हुई परेशानी, रेलवे स्टाफ ने तुरंत पहुंचाई मदद!
सरफराज खान फिर हुए अनदेखे, अगरकर और गंभीर पर फूटा फैंस का गुस्सा
गद्दी तो विरासत में मिलती है, बुद्धि नहीं: योगी का अखिलेश पर पलटवार, श्रीराम और त्योहारों से नफरत का लगाया आरोप
श्रीनगर का लाल चौक: 20,000 दीयों से रोशन, ऑपरेशन सिंदूर और जय भारत की अद्भुत प्रस्तुति
चलती ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप!
तात्या बिच्छू काटेगा : महेश कोठारे के मोदी का भक्त वाले बयान पर संजय राउत का तीखा वार!
माला पहनाने पर भड़के नीतीश कुमार, संजय झा को लगाई फटकार!