दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुँच गया है। शहर के कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है, जिसके चलते राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने वायु प्रदूषण और कृत्रिम बारिश को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार ने दिवाली के बाद कृत्रिम बारिश कराने का वादा किया था, जिससे प्रदूषण साफ हो जाएगा, लेकिन ऐसा क्यों नहीं हुआ?
भारद्वाज ने पूछा कि अगर दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश करा सकती थी और वादा भी किया था, तो उसे क्यों नहीं कराया गया? उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या सरकार लोगों को बीमार देखना चाहती है? उन्होंने बीजेपी सरकार पर प्राइवेट अस्पतालों के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया।
यमुना नदी में झाग कम करने के मुद्दे पर भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार उसी रसायन का इस्तेमाल कर रही है, जिसका इस्तेमाल आप सरकार ने किया था। इसके बावजूद वे प्रोपेगैंडा रच रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा।
भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हर साल दिल्ली में रामलीला का भव्य आयोजन कराकर दिवाली मनाते थे, लेकिन बीजेपी के लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि आजादी के बाद दिल्ली में पहली बार दिवाली मनाई गई। उन्होंने सवाल किया कि क्या साहब सिंह वर्मा, मदन लाल खुराना और सुषमा स्वराज हिंदू नहीं थे? उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने तीन बड़े नेताओं को भी हिंदू नहीं मानती, जो अब हमारे बीच नहीं हैं।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार चला गया है। नरेला इलाके में एक्यूआई 551 तक दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आईटीओ में एक्यूआई 347, लोधी रोड में 329 और आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास 313 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
VIDEO | Delhi AAP chief Saurabh Bharadwaj says, In the app that I have, AQI has crossed 600. But what can we expect from a CM who cannot even pronounce AQI correctly? They are using the same chemical to reduce foam that we used, yet they are creating a kind of propaganda. The CM… pic.twitter.com/oZIrpukPa8
— Press Trust of India (@PTI_News) October 21, 2025
महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट का क्या होगा? गहलोत-लालू मुलाकात से मिले संकेत
ताज होटल में पालथी पर विवाद: महिला का आरोप, मैनेजर ने टोका!
ताज होटल में पालथी मारकर बैठी महिला से अमीरों को दिक्कत, वीडियो वायरल!
यूपी में सत्ता की धौंस: BJP नेता ने पुलिस के सामने कारोबारी से सड़क पर रगड़वाई नाक, मंगवाई माफी
तेजस्वी किनारे, लालू केंद्र में: गठबंधन में सुलह की अंदरूनी कहानी
साड़ी के लिए दो महिलाओं में ज़ोरदार लड़ाई, वीडियो वायरल!
12000 स्पेशल ट्रेनें, 12 लाख कर्मी: त्योहारों पर यात्रियों के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी!
ताज होटल में पालथी मारकर खाना गुनाह ! सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, जानिए क्या है मामला
प्रशांत किशोर के चुनाव न लड़ने पर चिराग ने उठाए सवाल, महागठबंधन पर भी कसा तंज
तोते ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर पुलिस को किया हैरान, वीडियो वायरल