बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर लंबे समय से चल रहा गतिरोध अब सुलझता दिख रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत को गठबंधन सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे पर बने तनाव को दूर करने का जिम्मा सौंपा था. इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है, हालांकि अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. उम्मीद है कि गुरुवार को महागठबंधन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट करेगा.
गहलोत ने सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ अपनी सकारात्मक मुलाकात की पुष्टि की और कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी महागठबंधन में फूट डालने की कोशिश कर रही है, लेकिन हकीकत में कोई परेशानी नहीं है.
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों में से RJD 143 और कांग्रेस 61 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कुछ सीटों पर दोनों दलों के बीच दोस्ताना मुकाबला होने की संभावना है.
गहलोत ने यह भी कहा कि बिहार का चुनाव विपक्षी गठबंधन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हालांकि, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज किया, लेकिन कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच अच्छी केमिस्ट्री है और वे उपयुक्त समय पर उपयुक्त निर्णय लेंगे.
माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से तेजस्वी यादव को औपचारिक समर्थन न मिलने से RJD में कुछ असंतोष है, लेकिन वे तेजस्वी सरकार के नारे के साथ चुनावी अभियान चला रहे हैं. अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में गठबंधन किस तरह से आगे बढ़ता है और क्या यह बिहार की जनता को बदलाव का संकेत दे पाता है.
आज AICC बिहार प्रभारी श्री @Allavaru के साथ श्री @laluprasadrjd एवं श्री @yadavtejashwi के साथ बेहद सकारात्मक मुलाकात हुई। बिहार में इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है एवं मजबूती से चुनाव लड़ रहा है। कल महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 22, 2025
बिहार में भाजपा… pic.twitter.com/TvPkY2UHA6
दिवाली बोनस की जगह सोन पापड़ी: कर्मचारियों ने फैक्ट्री गेट पर ही दे मारा!
मौत का LIVE वीडियो: प्रयागराज में जैगुआर बनी काल, कैमरे में कैद भयावह मंजर
दिल्ली: धनतेरस पर शातिर महिला चोरों का कारनामा, असली जेवरों को नकली से बदला!
तोते ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर पुलिस को किया हैरान, वीडियो वायरल
ताज होटल में पालथी मारकर बैठना गुनाह? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
छठ से पहले बड़ा ऐलान: 2021 में यमुना किनारे छठ मनाने वालों पर दर्ज FIR होगी वापस
किसका स्वास्थ्य बेहतर: सीएम का या एसी कमरों में रहने वालों का? चिराग पासवान ने तेजस्वी पर साधा निशाना
बिहार चुनाव 2025: वोटिंग से पहले 467 प्रत्याशी बाहर, महागठबंधन-NDA को झटका
ईशान किशन पर मंडरा रहा बड़ा खतरा! मुंबई, कोलकाता और राजस्थान की नजर
इंसानियत शर्मसार: मंदिर में दलित बुजुर्ग को पेशाब चटवाई, गालियां दीं