सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने ताज होटल में अपने साथ हुए व्यवहार पर नाराजगी जताई है. महिला का आरोप है कि होटल के मैनेजर ने उसके बैठने के तरीके और पहनावे पर आपत्ति जताई, क्योंकि इससे वहां मौजूद अमीर लोगों को दिक्कत हो रही थी.
महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एक आम इंसान जो मेहनत करके अपना पैसा कमाता है और इज्जत के साथ ताज होटल में आता है, उसे आज भी जलील और अपमानित होना पड़ता है.
वीडियो में महिला गुस्से में कहती हुई दिखती है कि वह अपनी बहन के साथ ताज होटल में डिनर के लिए आई थी. उसने मेहनत से पैसे कमाए हैं और सोचा कि दिवाली पर कुछ खास करने के लिए अपनी बहन को ताज होटल लेकर जाएगी.
महिला का दावा है कि जब वो लोग होटल पहुंचे तो ताज के मैनेजर ने आकर कहा कि एक गेस्ट को उनसे समस्या है, क्योंकि वह कुर्सी पर पैर चढ़ाकर बैठी हुई है, यानी पालथी मारकर बैठी है.
महिला के अनुसार, मैनेजर ने उन्हें बताया कि यह एक फाइन डाइनिंग प्लेस है, जहां बहुत अमीर लोग आते हैं. इसलिए उन्हें तरीके से बैठना चाहिए - पैर नीचे रखकर और क्लोज शूज पहनने चाहिए.
महिला ने अपने पैरों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह कोल्हापुरी चप्पल पहनती है. उसने सवाल किया कि इसमें क्या दिक्कत है? उसने अपनी मेहनत से यह चप्पल खरीदी है और पहनकर आई है. उसे यह कहना कि उनके चप्पल और बैठने के तरीके से अमीर लोगों को दिक्कत है, जो उनके कल्चर और क्लास से मेल नहीं खाता, कहां तक सही है?
महिला ने कहा कि उसने सलवार कुर्ती पहनी है और सही तरीके से कपड़े पहने हैं. फिर भी किसी को क्या समस्या हो सकती है? उसने बताया कि वह रतन टाटा और ताज होटल की बहुत इज्जत करती है, क्योंकि रतन टाटा की कंपनी में भी उनका इन्वेस्टमेंट है. फिर भी, मैनेजर के इस रवैये और होटल ताज के इस व्यवहार से वह बहुत दुखी और निराश है.
इस वीडियो पर ऑनलाइन यूजर्स बंटे हुए दिख रहे हैं. कुछ लोगों ने महिला का समर्थन करते हुए होटल स्टाफ के इस व्यवहार को गलत बताया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हर होटल या डाइनिंग प्लेस के कुछ नियम और तौर-तरीके होते हैं, जिनका पालन करना चाहिए.
एक आम इंसान, जो मेहनत करके, अपना पैसा कमा कर, अपनी इज़्ज़त के साथ ताज होटल में आता है — उसे आज भी इस देश में ज़लील और अपमानित होना पड़ता है।
— Shradha Sharma (@SharmaShradha) October 21, 2025
और मेरी गलती क्या है? सिर्फ़ ये कि मैं बैठ गई एक “regular padmasana style” में?
क्या ये मेरी गलती है कि ताज मुझे सिखा रहा है कि कैसे बैठना… pic.twitter.com/vKBYjg8ltb
शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, जानिए कब और कहां होंगे दर्शन!
दिवाली के बाद दिल्ली की हवा जहरीली, मॉर्निंग वॉक से बचने की सलाह
बहन सहम गई! लड़की ने सिर पर रखे पटाखों में लगाई आग, फिर हुआ धमाका
पैरों में बांधे पटाखों की लड़ी, स्टंट करते ही याद आई नानी!
पुलिस वैन में बैठे थे जवान, लोग बरसा रहे थे पत्थर, आखिर गोरखपुर में क्यों हुआ बवाल?
भारत की गोद में तालिबान कहने पर काबुल भड़का, दिल्ली से रिश्ते और मजबूत करेगा
बिजनौर में दो गुटों में मारपीट के बाद पथराव, पुलिस पर महिलाओं के बाल पकड़कर खींचने का आरोप, वीडियो वायरल
सासाराम में आक्रोश: पुल और सड़क न होने पर ग्रामीणों का वोट बहिष्कार का ऐलान!
जगन्नाथ पुरी से राम मंदिर तक! IRCTC का शानदार टूर पैकेज, दर्शन का सुनहरा अवसर
लोहे का जिगर! ट्रैक्टर के नीचे दबकर भी ज़िंदा, वीडियो देख लोग दंग