सासाराम, [Date]. काराकाट विधानसभा क्षेत्र के सिकरियां गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। दशकों से काव नदी पर पुल न बनने और गांव तक सड़क न होने से ग्रामीण बेहद नाराज हैं।
पुल नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिलाओं, पुरुषों और स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से काव नदी पर पुल और गांव के लिए सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। चुनाव के समय नेता तरह-तरह के वादे करके जाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कोई भी क्षेत्र का रुख नहीं करता। जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है।
सिकरियां गांव के लोग कई दशकों से पुल और सड़क से वंचित हैं। गांव तक जाने के लिए ग्रामीणों को बांस के बने पुल का सहारा लेना पड़ता है और कच्ची सड़क से होकर गुजरना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक आने-जाने के लिए काव नदी पर बने बांस के कमजोर पुल का ही सहारा है, जिसे ग्रामीण अपने सहयोग से बनाते हैं। इसके निर्माण में प्रशासन की कोई मदद नहीं मिलती और हर साल पुल बनाने में हजारों रुपये खर्च होते हैं। बच्चों और बुजुर्गों को इस पुल से गुजरते वक्त नदी में गिरने का डर बना रहता है। बरसात में काव नदी में बाढ़ आने पर परेशानी और बढ़ जाती है।
वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन का एक दल ग्रामीणों को समझाने पहुंचा, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार स्थानीय नेताओं से लेकर प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जब तक जिले के आला अधिकारी पुल और सड़क निर्माण का आश्वासन नहीं देते, तब तक वे मतदान का बहिष्कार करेंगे।
सासाराम: पुल और सड़क से वंचित गांव वालों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान, प्रदर्शन में महिला एवं स्कूली बच्चे भी हुए शामिल
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 22, 2025
ग्रामीण बताते हैं कि आजादी से अब तक काव नदी पर पुल एवं गांव के लिए सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधि तरह-तरह के वादे करके चले जाते हैं,… pic.twitter.com/YBB898DHEB
बिहार चुनाव 2025: झूठा निकला राहुल गांधी का वादा , टिकट न मिलने पर टूटा दशरथ मांझी के बेटे का दिल
नोएडा: होटल की बालकनी में महिला को अश्लील इशारे, लाठी-डंडों से हंगामा!
शरीर में हड्डियां हैं या रबर? युवक ने कंधों पर पैर रखकर हाथों से चला!
मंच पर ही नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार, बोले - ऐ खड़े होइए...!
क्या लंदन बन गया है लुटेरों की राजधानी? 32 गिरफ्तारियाँ, कारनामे चौंकाने वाले!
बिहार चुनावी पारा: समस्तीपुर से छपरा, पीएम मोदी की मेगा रैलियां!
तोते ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर पुलिस को किया हैरान, वीडियो वायरल
ताज होटल में पालथी मारकर बैठी महिला से अमीरों को दिक्कत, वीडियो वायरल!
जगन्नाथ पुरी से राम मंदिर तक! IRCTC का शानदार टूर पैकेज, दर्शन का सुनहरा अवसर
युगांडा में भीषण सड़क हादसा, 63 की दर्दनाक मौत