लंदन में मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोहों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
दो दिन के इस विशेष अभियान में 40 हजार फोन स्नैचिंग के मामलों को सुलझाया गया। साथ ही, चोरी के फोन बेचने वाली 7 दुकानों को सील कर दिया गया है।
पुलिस ने लगभग 5 करोड़ रुपये के चोरी के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए। सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने लुटेरों को रंगे हाथों पकड़ा और दुकानों पर छापेमारी की।
पिछले 4-5 सालों में लंदन में फोन स्नैचिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। 2020 में 28 हजार मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 81 हजार तक पहुंच गया।
लंदन में हर 8 मिनट में एक फोन छीना जा रहा है। पूरे ब्रिटेन में होने वाली फोन स्नैचिंग की 75% घटनाएं अकेले लंदन में हो रही हैं।
ये घटनाएं संगठित अपराध का रूप ले चुकी हैं, जिनमें साइकिल, ई-बाइक या स्कूटर पर सवार लुटेरे राह चलते लोगों के फोन छीनकर फरार हो जाते हैं।
लंदन के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स जैसे वेस्टमिंस्टर, ट्रैफलगर स्क्वायर, मेफेयर, वेस्ट एंड, बकिंघम पैलेस और सेंट पॉल्स चर्च जैसे इलाकों में ये घटनाएं आम हो गई हैं।
टूरिस्ट, जो अपने फोन पर वीडियो बनाते, मैप देखते या कॉल पर बात करते नजर आते हैं, लुटेरों का आसान शिकार बनते हैं। छीने गए फोन ब्लैक मार्केट में 20 से 30 हजार रुपये में बेचे जाते हैं, जिन्हें बाद में ज्यादातर चीन भेज दिया जाता है।
इस अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ज़ोरिडॉन शुरू किया। इसके तहत 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी सादी वर्दी में लंदन की सड़कों पर तैनात किए गए।
एक घटना में मेफेयर इलाके में एक लुटेरे ने विदेशी टूरिस्ट का फोन छीना, लेकिन आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का भी सहारा लिया।
पिछले साल हीथ्रो एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने हांगकांग भेजे जा रहे एक हजार चोरी के फोनों का कंसाइनमेंट पकड़ा था, जिसके बाद इस ऑपरेशन की शुरुआत हुई।
जांच के बाद पुलिस ने 2 अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया। इसके बाद एक भारतीय और एक बुल्गारियाई नागरिक भी पकड़े गए।
पूछताछ के आधार पर पुलिस ने विल्सडन, ब्रोमले, हर्टफोर्डशायर और वूलविच जैसे इलाकों में 120 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसके बाद 40 हजार फोन स्नैचिंग के मामले सुलझाए गए। एक दुकान से अकेले दो हजार से ज्यादा चोरी के फोन बरामद किए गए।
जांच में पता चला कि ज्यादातर चोरी के फोन चीन भेजे जाते हैं। ब्रिटेन के फोनों में इंटरनेट और ऐप्स चालू रहते हैं, जो चीन में प्रतिबंधित हैं।
चीनी खरीदार इन फोनों को कम कीमत में खरीदकर सेंसरशिप से बचते हैं। महंगे ऐपल फोन, जैसे आईफोन 16 प्रो मैक्स, ब्लैक मार्केट में 3.5 से 4.25 लाख रुपये में बिकते हैं।
लंदन में फोन स्नैचिंग और दुकानों से चोरी यानी कि शॉपलिफ्टिंग की घटनाएं बढ़ने का एक कारण अवैध प्रवासियों की बढ़ती संख्या को भी माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अफगानिस्तान, सीरिया, पूर्वी यूरोप और दक्षिण एशिया से आए कई अवैध प्रवासी अपराध की दुनिया में शामिल हो रहे हैं। गिरफ्तार 32 लुटेरों में सभी विदेशी नागरिक हैं।
पुलिस ने ऑपरेशन ज़ोरिडॉन के तहत शॉपलिफ्टिंग पर भी शिकंजा कसा है। पिछले एक हफ्ते में 120 से ज्यादा दुकानों पर छापेमारी कर ब्रैंडेड सामान, पैकेज्ड फूड, मेकअप और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए गए।
लंदन की व्यस्त सड़कों, जैसे ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट और मेफेयर जैसे पॉश इलाकों में भी लूटपाट आम हो गई है। मोटरबाइक पर आए लुटेरे फोन, पर्स और घड़ियां छीन लेते हैं।
विरोध करने पर लोग हिंसा का शिकार हो रहे हैं। लूटपाट की घटनाएं इतनी आम हो गई हैं कि पुलिस भी इनकी शिकायत दर्ज करने से कतराती है।
दिसंबर 2024 में हीथ्रो एयरपोर्ट पर एक हजार से ज्यादा चोरी के फोन पकड़े गए थे। जांच में पता चला कि यह एक संगठित अपराध का हिस्सा है।
पुलिस ने चोरी का सामान और कई लुटेरों को पकड़ा है, लेकिन कई अपराधी अब भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन ज़ोरिडॉन को और तेज किया जाएगा ताकि लंदन की सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके।
*More than 120 shops raided. Hundreds of thousands of pounds of goods seized. 32 arrests.
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) October 21, 2025
Retail crime impacts everyone, from local businesses to national chains. Last week, we ran the Met’s largest-ever operation targeting organised shoplifting gangs.
These gangs steal goods… pic.twitter.com/t6xNsPt9HR
दिल्ली की जहरीली हवा: मंत्रियों के लिए लाखों के एयर प्यूरीफायर, जनता बेहाल
रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, शुभमन गिल को मैदान पर लगाई फटकार, वीडियो वायरल
बिहार चुनाव 2025: गौरा बौराम में अजीबोगरीब स्थिति, राजद उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करेंगे तेजस्वी यादव!
वायरल वीडियो: क्या खड़गे ने राहुल और तेजस्वी को डुबाने वाला बताया? सच्चाई सामने आई
साड़ी के लिए दो महिलाओं में ज़ोरदार लड़ाई, वीडियो वायरल!
किंग कोबरा को काबू करने की हैरान कर देने वाली तकनीक!
हेयर स्ट्रेटनर में बाल फंसे, हथौड़े से तोड़कर बचाई जान!
संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नियमितीकरण का बड़ा ऐलान, लाखों को फायदा
वायरल वीडियो: हेयर स्ट्रेटनर बालों में फंसा, हथौड़े से तोड़ना पड़ा!
भारत से जुड़े झूठे आरोप पर अफगानिस्तान का पाकिस्तान को करारा जवाब