अयोध्या में दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत आज झांकियों के साथ हुई। साकेत महाविद्यालय से निकली इन झांकियों ने रामनगरी को त्रेतायुग के परिवेश में बदल दिया।
आज सुबह लगभग 10 बजे साकेत महाविद्यालय से कुल 22 झांकियां रवाना हुईं। पर्यटन विभाग की सात झांकियां रामायण थीम पर आधारित थीं, जबकि सूचना विभाग ने विकास विषयक 14 झांकियां प्रस्तुत कीं। अयोध्या विकास प्राधिकरण की भी एक झांकी शामिल थी।
उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने इस सांस्कृतिक शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। ये झांकियां साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क के लिए रवाना हुईं।
कल दिवाली समारोह से पहले, बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं।
रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित इन झांकियों ने श्रद्धालुओं को त्रेतायुग की अनुभूति कराई। झांकियों और कलाकारों की प्रस्तुति में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी।
इसके अलावा, राम की पैड़ी पर 80 हजार दीपों से एक विशाल रंगोली सजाई गई है, जो प्रभु श्रीराम के आगमन को जीवंत कर रही है। यह रंगोली यूपी की पारंपरिक चौक पूरना कला पर आधारित है, जिसमें कलश, स्वास्तिक और कमल पुष्प जैसे प्रतीक शामिल हैं।
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फाइन आर्टस विभाग की डॉ. सरिता द्विवेदी के मार्गदर्शन में 150 स्वयंसेवकों ने इस रंगोली को सजाया है। यह रंगोली राम की पैड़ी के घाट संख्या- 10 पर मुख्य मंच के सामने 3600 स्क्वायर फीट में तैयार की गई है।
डॉ. द्विवेदी ने बताया कि रंगोली यूपी की लोककला चौक पूरना थीम पर तैयार की गई है। रविवार शाम को इस रंगोली को दीपों से प्रज्ज्वलित किया जाएगा।
*#WATCH | Ayodhya, UP | Cultural processions are underway in Ayodhya ahead of the #Deepotsav2025 on the occassion of Diwali tomorrow. pic.twitter.com/AoKCtGn7qu
— ANI (@ANI) October 19, 2025
बिना गोली, बिना बंदूक: 7 मिनट में लूव्र म्यूजियम में गहनों की चोरी!
रेल मंत्री को ट्रेन में अचानक क्यों याद आए ठग्गू के लड्डू ?
डोगेश भाई का दिवाली धमाका: मुंह में फुलझड़ी दबाकर घर किया धुंआ-धंआ, वीडियो वायरल!
हम भारतीय शरीर में विदेशी दिमाग लिए घूम रहे हैं: भागवत का शिक्षा पर बड़ा प्रहार
कप्तान गिल का बड़ा फैसला: एडिलेड वनडे में इन 4 खिलाड़ियों को मिलेगा पानी पिलाने का काम!
अयोध्या दिवाली 2025: 26 लाख दीयों से जगमगाकर रामनगरी फिर रचेगी इतिहास
जेएनयू में बवाल: लेफ्ट और एबीवीपी छात्रों में हिंसक झड़प, छात्र अध्यक्ष सहित 29 हिरासत में, 6 पुलिसकर्मी घायल
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर मंत्री का बड़ा बयान: इन क्षेत्रों में समझौता नहीं करेगा भारत
पैसे नहीं दूंगा तो लगेगा पाप! यूपी में ASP का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- वर्दी की लाज रख ली
टिकट बंटवारे पर बिहार कांग्रेस में भूचाल: हाथी-घोड़े के खेल में करोड़ों का सौदा!