पक्तिका, अफगानिस्तान में मातम पसरा है. हर सीना आसिम मुनीर की सेना के दिए जख्म से घायल है. 8 ताबूत कतार में रखे हैं. इनमें वो 3 नौजवान क्रिकेटर भी हैं, जिन्हें कायराना तरीके से हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया गया है.
बदला लेने की जिद में अंधी हो चुकी पाकिस्तान की सेना दहशतगर्दों और मासूम नागरिकों का फर्क भूलकर बस बम बरसा रही है. ये बम आतंकियों का तो पता नहीं, आम लोगों की जिंदगियां लील रहे हैं.
आंखों में आंसू, सीने में गुस्सा लिए, इंसानियत को भी शर्मिंदा कर देने वाली पाकिस्तान की इस एयरस्ट्राइक में जान गंवाने वालों के जनाजे पक्तिका में उठे. वीडियो और तस्वीरों में साफ दिखा कि वहां मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसू और सीने में गुस्सा था.
सैकड़ों की भीड़ में बच्चे, बूढ़े, नौजवान, सभी गमजदा थे और कांपते हाथों से ताबूत को छूकर आखिरी विदाई दे रहे थे. सबके दिल में एक ही सवाल था - आखिर इन मासूम क्रिकेटरों का गुनाह क्या था, जो पाकिस्तान ने इनके ऊपर मौत बरसी दी.
पाकिस्तान की बमबारी नेClub क्रिकेट खेलने वाले तीन उभरते खिलाड़ी - कबीर आगा, सिबघातुल्ला और हारुन की सपनों की उम्र में ही जिंदगी छीन ली. अभी तो इन्होंने सपने देखने शुरू ही किए थे. अफगानिस्तान जैसे देश में, तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने हौसलों से वो सपनों की नई इबारत लिखने में जुटे थे. ये तीनों युवा क्रिकेटर दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत के उरगुन के रहने वाले थे.
कबीर आगा ने आक्रामक बल्लेबाजी से घरेलू क्रिकेट में नाम कमाया था. अगले साल अंडर-23 प्रॉविंशियल कैंप में उसके जाने की पूरी तैयारी थी. उसने डॉमेस्टिक क्लबों की अगुआई की थी और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की दक्षिणी कमिटी द्वारा आयोजित यूथ टूर्नामेंट भी खेले थे.
सिबघातुल्ला पक्तिका का रहने वाला मीडियम फास्ट बॉलर था और एसीबी से मान्यता प्राप्त लोकल टूर्नामेंट्स में उरगुन वॉरियर्स के लिए खेलता था. पिछले साल पक्तिका प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद से उसकी गिनती अफगानिस्तान के भविष्य के क्रिकेटरों में होने लगी थी.
ऑलराउंडर हारुन ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से अफगानिस्तान के डॉमेस्टिक क्रिकेट में पहचान बनाई थी. लोकल टी20 और टेप बॉल टूर्नामेंट्स में उसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था. दाएं हाथ की बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी ने उसे बहुमुखी खिलाड़ियों में शुमार कर दिया था.
पाकिस्तान का कहना है कि उसने तहरीक-ए-तलिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकी को निशाना बनाकर हमले किए थे. पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अफगान के सीमाई इलाकों में इन टारगेटेड हमलों का लक्ष्य हाफिज गुल बहादुर ग्रुप था, जो टीटीपी से जुड़ा है. इस्लामाबाद ने कहा कि यही ग्रुप उत्तरी वज़ीरिस्तान जिले में आर्मी कैंप पर आत्मघाती बम हमले और गोलीबारी में शामिल था, जिसमें सात पाकिस्तानी सुरक्षाबल मारे गए थे.
पाकिस्तान शायद अब मुंह छिपाने के लिए कहानी बना रहा हो, लेकिन अफगानिस्तान में इस एयरस्ट्राइक के चश्मदीद कुछ अलग ही कहानी बताते हैं. उरगुन के ही रहने वाले स्थानीय क्रिकेटर मिराजन ने उस वक्त की आपबीती बताई. उन्होंने बताया कि शाराना शहर में क्रिकेट मैच था और शाम को जब वो घर लौटे, तब ये हमला हुआ. उस समय उनके चार मेहमान थे जो क्रिकेटर थे. खाना खाने बैठे ही थे कि धमाका हुआ।
एक और लोकल क्रिकेटर कुदरतुल्लाह ने बताया कि जिस प्रकार ये हमला हुआ, वह भयावह था. आंखों देखा हाल बताते हुए उसने कहा कि मैं नमाज पढ़ रहा था, उसी वक्त हमला हुआ. मैं बाहर गया तो देखा कि कई लोग घायल पड़े हैं. उसी वक्त एक और हमला हुआ. उसके बाद मुझे होश नहीं रहा. उसने कहा कि मारे गए क्रिकेटर मेरे दोस्त थे, उनमें से कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं था.
जाहिर है कि पाकिस्तान का ये बर्बर हमला आतंकियों पर नहीं, अफगानिस्तान के सपनों पर किया गया हमला था. शायद पाकिस्तान ने बची-खुची शर्म भी दफन कर दी है.
#BREAKING: Funeral of Afghan cricketers killed by Pakistan Army in a cowardly terror attack on orders of Asim Munir. Afghan Tolo News broadcast. pic.twitter.com/yl1sWMDQs8
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 18, 2025
दीवाली पर खुशियों की बौछार! नीमच में 348 परिवारों को मिला अपने सपनों का घर
सनातन क्रिकेट लीग: धर्मगुरुओं का क्रिकेट अवतार, बाढ़ पीड़ितों के लिए धन संग्रहण!
रॉकेट बनी स्कूटी! एक्सीलेटर दबाते ही दीवार में जा घुसी पापा की परी
शुभमन गिल का दिल जीतने वाला बयान: रोहित और विराट ही असली दौलत
एआई से बनी महाभारत: एक धर्मयुद्ध का ट्रेलर हुआ रिलीज, 2025 में होगी स्ट्रीम
रियाद में शाहरुख का खुलासा: मैं भी फिल्मी बैकग्राउंड से हूं , आमिर-सलमान हुए हैरान
पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक से अफगानिस्तान में तबाही, 3 क्रिकेटरों की मौत, क्रिकेट सीरीज रद्द
15 हजार बाइक सवारों ने दिया एक लड़के को अनोखा सरप्राइज, वायरल वीडियो जीत लेगा आपका दिल
राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी में की गुप्त पूजा, प्रदेश की खुशहाली की कामना
जनता द्वारा नकारे जाने के बावजूद झूठ और भ्रम फैला रहे केजरीवाल: वीरेन्द्र सचदेवा