हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर वंदे भारत एक्सप्रेस के पैंट्री सहायकों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना शुक्रवार को हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे थाना पुलिस हरकत में आई है। वीडियो की शुरुआती जांच के बाद हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बीएनएस की धारा 194(2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पानी का डिब्बा रखने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर दिल्ली-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर खड़ी थी। इसी दौरान ट्रेन के अंदर पानी का डिब्बा रखने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों के लोगों ने बेल्ट और कूड़ेदान को हथियार बनाकर एक दूसरे पर हमला कर दिया।
हंगामे की आवाज सुनकर मौके पर आरपीएफ के जवान पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग किया। हालांकि, इससे पहले यात्रियों ने झगड़े के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिए जो बाद में वायरल होने लगे।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि देखते ही देखते कर्मचारी एक-दूसरे पर टूट पड़े। इसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ वार पर वार होने लगे। इस घटना को लेकर यात्रियों में दहशत का माहौल भी देखा जा सकता है।
वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने रेलवे प्रशासन और आईआरसीटीसी पर सवाल उठाए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेकर रेलवे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि झगड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में पैंट्री सहायकों के बीच हुआ था।
किसी भी पक्ष द्वारा कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई और मामले को लिखित रूप में आपसी सहमति से सुलझा लिया गया। लेकिन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 194(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Another embarrassing scene at the train station. Vande Bharat staff fighting like this shows a lack of professionalism. Passengers deserve better service, not this kind of behavior. pic.twitter.com/0z6Kddz9ZE
— 🅰️ J (@EHuman0) October 17, 2025
अजगर ने घोंटा हिरण का दम, महिला ने रोकी कार और बचाई जान!
रात के अंधेरे में सड़क पर सिरकटा देखकर लोगों की चीखें!
छठ और दिवाली से पहले आईआरसीटीसी ठप, लाखों यात्री परेशान
ट्रंप का ज़ोरदार दावा: भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा!
मछुआरों का मुद्दा और शिक्षा सुधार: श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसुरिया की मोदी से अहम मुलाकात
विराट संग खेलने का टूटा सपना, MBA छात्र ने डेब्यू पर जड़ा दोहरा शतक!
एलसीए तेजस मार्क-1ए: पहली उड़ान से दुश्मनों में मची खलबली!
भारत में नौकरियों की बाढ़! 100 अरब डॉलर का निवेश, पीएम मोदी का बड़ा दावा
पीएम मोदी की माँ को गाली देने वाले नौशाद खान का टिकट कांग्रेस ने काटा, ऋषि मिश्रा बने उम्मीदवार
कर्तव्य पथ पर जगमगाएंगे 2 लाख दीये, दिल्ली में भव्य दीवाली की तैयारी